ETV Bharat / state

CID क्राइम ब्रांच की चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई, साढे पांच किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पूर्व में भी चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. वहीं अब सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने चित्तौड़गढ़ में कोटा फोरलेन मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से साढे 5 किलो अफीम पकड़ी है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बेगूं पुलिस थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

चित्तौड़गढ़ क्राइम  क्राइम इन राजस्थान  राजस्थान क्राइम  अवैध मादक पदार्थ  राजस्थान में तस्कर  Smugglers in Rajasthan  Illegal drugs  Rajasthan Crime  Crime in Rajasthan  Chittorgarh Crime  Chittorgarh News
सीआईडी क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 8:09 PM IST

चित्तौड़गढ़. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध), राजस्थान, जयपुर ने रवि प्रकाश ने बताया, सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की टीम ने चितौड़गढ़ में एक और बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कोटा-चित्तौड़गढ़ फोरलेन हाईवे पर आरोली टोल नाका पर एक संदिग्ध कार से साढे 5 किलो अफीम बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उप महानिरीक्षक पुलिस (अपराध) गौरव श्रीवास्तव ने बताया, प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध सीआईडी (क्राइम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय की टीम की ओर से लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं.

विगत करीब तीन महीने में पुलिस मुख्यालय की सीआईडी (क्राइम ब्रांच) टीम द्वारा 50 किलो से अधिक अफीम व 200 किलो से अधिक अवैध गांजा पकड़ा गया है. सीमावर्ती जिला चित्तौड़गढ़ में अफीम की नई फसल की आमद पर तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उपाधीक्षक पुलिस, सीआईडी (क्राइम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशन में एक टीम का गठन किया. टीम में सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक, राम सिंह, पुलिस निरीक्षक मय टीम ने जिला चित्तौड़गढ़ और राजस्थान-मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में गोपनीय रूप से सूचनाएं एकत्र की.

यह भी पढ़ें: रिश्वतखोर कानूनगो के बैंक लॉकर में मिला लाखों का सोना, ब्याज पर लेन-देन का हिसाब-किताब भी मिला

इसी क्रम में गुरुवार को सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने जिला चितौड़गढ़ में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोली टोल नाका पर दोपहर काटून्दा मोड़ की तरफ से कोटा की तरफ जा रही कार Renault Kwid रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ-28-CB, 1667 को संदिग्ध होने से रोका. इस कार में मोहनलाल मीणा पुत्र गुलाबचंद मीणा मीणा निवासी गांव उमरथाना, थाना कवाई, जिला बारां और रामचन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण मीणा निवासी ग्राम रामनिवास पोस्ट मूंडला, थाना अटरू जिला बारां सवार थे. इस पर थानाधिकारी बेगूं मय जाप्ता को तलब कर उनके द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में डैश बोर्ड में छिपाई हुई साढे 5 किलो अफीम बरामद हुई.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: परिचित ने किया देह शोषण, वीडियो बनाया और धमकी देकर गहने भी ठगे

इस संबंध में NDPS Act के प्रावधानों के तहत मौके पर कार्रवाई जारी है. इस सम्पूर्ण कार्रवाई में कांस्टेबल रविन्द्र सिंह और विनोद कुमार का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है. चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से अबब आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के सम्पर्कों और पूर्व अपराध के संबंध में पूछताछ जारी है. मौके पर कार्रवाई के दौरान टीम में सूर्यवीर सिंह राठौड़, उपाधीक्षक पुलिस राम सिंह, शिवदास, पुलिस निरीक्षक, हेड कांस्टेबल सहित कांस्टेबल शंकर, करणी सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, गंगाराम और विनोद कुमार शामिल रहे.

चित्तौड़गढ़. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध), राजस्थान, जयपुर ने रवि प्रकाश ने बताया, सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की टीम ने चितौड़गढ़ में एक और बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कोटा-चित्तौड़गढ़ फोरलेन हाईवे पर आरोली टोल नाका पर एक संदिग्ध कार से साढे 5 किलो अफीम बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उप महानिरीक्षक पुलिस (अपराध) गौरव श्रीवास्तव ने बताया, प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध सीआईडी (क्राइम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय की टीम की ओर से लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं.

विगत करीब तीन महीने में पुलिस मुख्यालय की सीआईडी (क्राइम ब्रांच) टीम द्वारा 50 किलो से अधिक अफीम व 200 किलो से अधिक अवैध गांजा पकड़ा गया है. सीमावर्ती जिला चित्तौड़गढ़ में अफीम की नई फसल की आमद पर तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उपाधीक्षक पुलिस, सीआईडी (क्राइम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशन में एक टीम का गठन किया. टीम में सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक, राम सिंह, पुलिस निरीक्षक मय टीम ने जिला चित्तौड़गढ़ और राजस्थान-मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में गोपनीय रूप से सूचनाएं एकत्र की.

यह भी पढ़ें: रिश्वतखोर कानूनगो के बैंक लॉकर में मिला लाखों का सोना, ब्याज पर लेन-देन का हिसाब-किताब भी मिला

इसी क्रम में गुरुवार को सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने जिला चितौड़गढ़ में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोली टोल नाका पर दोपहर काटून्दा मोड़ की तरफ से कोटा की तरफ जा रही कार Renault Kwid रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ-28-CB, 1667 को संदिग्ध होने से रोका. इस कार में मोहनलाल मीणा पुत्र गुलाबचंद मीणा मीणा निवासी गांव उमरथाना, थाना कवाई, जिला बारां और रामचन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण मीणा निवासी ग्राम रामनिवास पोस्ट मूंडला, थाना अटरू जिला बारां सवार थे. इस पर थानाधिकारी बेगूं मय जाप्ता को तलब कर उनके द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में डैश बोर्ड में छिपाई हुई साढे 5 किलो अफीम बरामद हुई.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: परिचित ने किया देह शोषण, वीडियो बनाया और धमकी देकर गहने भी ठगे

इस संबंध में NDPS Act के प्रावधानों के तहत मौके पर कार्रवाई जारी है. इस सम्पूर्ण कार्रवाई में कांस्टेबल रविन्द्र सिंह और विनोद कुमार का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है. चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से अबब आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के सम्पर्कों और पूर्व अपराध के संबंध में पूछताछ जारी है. मौके पर कार्रवाई के दौरान टीम में सूर्यवीर सिंह राठौड़, उपाधीक्षक पुलिस राम सिंह, शिवदास, पुलिस निरीक्षक, हेड कांस्टेबल सहित कांस्टेबल शंकर, करणी सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, गंगाराम और विनोद कुमार शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.