चित्तौड़गढ़. हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है, इस बात का जबाब अक्सर बेटियां देते हुए आ रहीं है. इसी कड़ी में नेपाल के काठमांडू से जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर लौटी चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं की बेटी पिंकी राव ने ये सिद्ध भी किया है.
चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं निवासी पिंकी राव ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित यूथ एशियन गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आोयजित इंटरनेशनल इंडो नेपाल चैम्पियनशिप 2021 में भारत की ओर से सीनियर वर्ग के 48 किलों ग्राम के फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता है.
इसी तरह सीनियर वर्ग के 66 किलोग्राम के फाइनल मुकाबले में नेपाल को हराकर बीकानेर के अशोक गोदारा ने गोल्ड मेडल जीता है. कोच अनिकेत सिंह का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों में सितम्बर में गुजरात में राजस्थान की ओर से खेलते हुए गोल्ड मेडल जीते थे.
काठमांडू से खेलकर लौटी बेटी पिंकी राव का बेगूं में परिजनों और गांव के लोगों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पिंकी ने क्षेत्र की दूसरी लड़कियों को खुद प्रशिक्षण देकर आगे बढा़ने की बात कहीं है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने कोच के साथ-साथ परिजन और गुरूजनों को दिया है.