ETV Bharat / state

7 मापदंड पूरे करने पर चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा वैगन डिपो को सिल्वर रेटिंग, देश का पहला डिपो

चित्तौड़गढ़ जंक्शन के शंभूपुरा वैगन डिपो को आईजीबीसी के 7 प्रकार के मापदंडों को पूरा करने पवर सिल्वर रेटिंग प्रदान की गई (Chittorgarh wagon depot got silver rating) है. ऐसा करने वाला यह भारतीय रेलवे का पहला डिपो है. यह रेटिंग जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दी गई.

Chittorgarh wagon depot got silver rating
7 मापदंड पूरे करने पर चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा वैगन डिपो को सिल्वर रेटिंग, देश का पहला डिपो
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 4:32 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जंक्शन के शंभूपुरा वैगन डिपो को आईजीबीसी के मापदंडों को पूरा करने के लिए सिल्वर रेट प्रदान की गई (Chittorgarh wagon depot got silver rating) है. यह रेटिंग प्राप्त करने वाला यह भारतीय रेलवे का पहला डिपो है. इसके लिए फैसिलिटेटर कंपनी डी कैलोरी एनर्जी कंसलटेंट के प्रबंध निदेशक वरुण गौड़ और उनकी टीम द्वारा कंसल्टेंट के तौर पर पूरा सहयोग दिया गया.

रतलाम रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी हेमराज मीणा के अनुसार जयपुर में सीआईआई द्वारा आयोजित समारोह में राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन सुधांश पंत ने रतलाम मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर पीके मीणा और शंभूपुरा वैगन डिपो के सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर पंकज विजय को सिल्वर रेटिंग प्रदान की. बता दें कि आईजीबीसी सात प्रकार के मापदंडों को पूरा करने पर यह सिल्वर रेटिंग प्रदान करती है. इन मापदंडों में रिथिंग, रीयूज, रिड्यूस, रीयूज, रिकवर और रीसाइक्लिंग शामिल है. यह वैगन डिपो पश्चिम रेलवे मंडल रतलाम का एक प्रमुख डिपो होने के साथ आय के मामले में पहले पायदान पर है.

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जंक्शन के शंभूपुरा वैगन डिपो को आईजीबीसी के मापदंडों को पूरा करने के लिए सिल्वर रेट प्रदान की गई (Chittorgarh wagon depot got silver rating) है. यह रेटिंग प्राप्त करने वाला यह भारतीय रेलवे का पहला डिपो है. इसके लिए फैसिलिटेटर कंपनी डी कैलोरी एनर्जी कंसलटेंट के प्रबंध निदेशक वरुण गौड़ और उनकी टीम द्वारा कंसल्टेंट के तौर पर पूरा सहयोग दिया गया.

रतलाम रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी हेमराज मीणा के अनुसार जयपुर में सीआईआई द्वारा आयोजित समारोह में राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन सुधांश पंत ने रतलाम मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर पीके मीणा और शंभूपुरा वैगन डिपो के सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर पंकज विजय को सिल्वर रेटिंग प्रदान की. बता दें कि आईजीबीसी सात प्रकार के मापदंडों को पूरा करने पर यह सिल्वर रेटिंग प्रदान करती है. इन मापदंडों में रिथिंग, रीयूज, रिड्यूस, रीयूज, रिकवर और रीसाइक्लिंग शामिल है. यह वैगन डिपो पश्चिम रेलवे मंडल रतलाम का एक प्रमुख डिपो होने के साथ आय के मामले में पहले पायदान पर है.

पढ़ें: Bharatpur Titagarh Limited तैयार करेगा भारत पेट्रोलियम के लिए गैस टैंकर की दो ट्रेनें, 59 करोड़ की लागत से होगी तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.