चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को अब यातायात नियमों की पालना करवाना आसान होगा, साथ ही यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई में भी सहायता मिलेगी. इसके लिए चित्तौड़गढ़ यातायात पुलिस को हाईटेक बनाया गया है. यातायात थाने में तैनात जवानों को अब बॉडी वार्न कैमरे उपलब्ध करवाए गए है. जिसके चलते यातायात पुलिस के जवान अब यातायात नियम को तोड़ने वाले वाहनधारियों की रिकॉर्डिंग कर बारीकी से नजर रख पाएंगे.
जयपुर पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेशों के अनुसार यातायात पुलिस के 2 एएसआई और 8 हेड कांस्टेबलों को बॉडी वार्न कैमरे दे दिए गए हैं. इन कैमरों की उपलब्धता के बाद अब यातायात पुलिस भी अन्य जिलों की तरह हाईटेक हो गई है. कैमरा के मिलने से यातायात व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी, साथ ही यातायात पुलिस के जवानों को यातायात के नियम तोड़ने वाले दुपहिया और चार पहिया वाहनधारियों के खिलाफ चालान बनाने में भी आसानी होगी.
चित्तौड़गढ़ के यातायात थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मुख्यालय जयपुर से बॉडीवार्न कैमरे उपलब्ध करवाए गए थे. पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद थाने को कैमरे इश्यू किए गए, जो यातायात पुलिस के 2 एएसआई और 8 हेड कांस्टेबल को दिए गए हैं. इन कैमरों के आने से यातायात व्यवस्था में सुधार आने के साथ ही चालान बनाने की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी.
पढ़ें- 13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन
बता दें कि जैसे ही किसी व्यक्ति ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया उसकी फोटो तुरंत यातायात पुलिस के बॉडी पर लगे बॉडी वार्न कैमरे में आ जाएगी. जिससे उसका चालान बनाना आसान हो जाएगा. अब देखना यह है कि यातायात पुलिस को हाईटेक होने के बाद यातायात व्यवस्था में कितना सुधार आता है, साथ ही चालान बनाने की प्रक्रिया में कितनी तेजी आती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा