ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः ब्राह्मणी नदी में फंसे तीन लोगों को 18 घंटे बाद किया रेस्क्यू - ब्राह्मणी नदी की जलधारा में फंसे 3 लोग

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा और भैंसरोड़गढ़ क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में ब्राह्मणी नदी उफान पर आ गई है. नदी के किनारे धांगडमऊ कलां गांव के खेत में दो महिलाएं और एक पुरुष फंस गए. पानी का वेग बढ़ता देख तीनों एक ऊंचे टापू में जाकर रुके और प्रशासन से मदद की मांग की, जिसके करीब 18 घण्टे बाद बुधवार शाम को रेस्क्यू किया जा सका. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

प्रशासन ने तीनों को किया रेस्क्यू, Chittorgrah News
प्रशासन ने तीनों को किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:25 PM IST

चित्तौड़गढ़. रावतभाटा और भैंसरोड़गढ़ क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में ब्राह्मणी नदी उफान पर आ गई है. नदी के किनारे धांगडमऊ कलां गांव के खेत में दो महिलाएं और एक पुरुष फंस गए. पानी का वेग बढ़ता देख तीनों एक ऊंचे टापू में जाकर रुके और प्रशासन से मदद की मांग की, जिसके करीब 18 घण्टे बाद बुधवार शाम को रेस्क्यू किया जा सका. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

वहीं, सूचना पर मौके पर कई ग्रामीण पहुंचे. मौके पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी, एएसपी रावतभाटा तृप्ति विजयवर्गीय, एसडीएम रामसुख गुर्जर, डिप्टी झाबरमल, थाना अधिकारी नेतराम, तहसीलदार सौरभ गुर्जर आदि मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः मौत का 'बहाव' : दो किशोरियों के साथ भैंस चराने गई थी महिला...तीनों नाले के तेज बहाव में बहीं, 200 फीट के दायरे में मिले शव

विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी ने तुरंत मोटर बोट मंगवाने के निर्देश दिए. रावतभाटा से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की रेस्क्यू टीम मोटर बोट के साथ भैंसरोडगढ़ पहुंची थी. ब्राह्मणी नदी के किनारे धांगडमऊ कलां गांव निवासी गोपाल पुत्र गज्या, लाली बाई पत्नी गोपाल और शांति पत्नी बंशर कंजर रात को अपने खेत में ही रुके थे.

बता दें, बरसात के कारण ब्राह्मणी नदी उफान पर है. पानी का लेवल इतना बढ़ गया कि धांगडमऊ कलां से धांगडमऊ खुर्द के सात गांव, बोराव से गोपालपुरा का संपर्क टूट गया. इससे आसपास के खेत भी जलमग्न हो गए. इससे खेत में रात को रुके तीनों जने फंस गए. तीनों ने पास में बने इस छोटे से टापू पर जाकर शरण ली. करीब 12 से 13 घण्टे प्रयास कर तीनों को रेस्कयू कर लिया गया। मौके पर पत्थरों के कारण नाव का संचालन नहीं हो पा रहा था। इसलिए आधे रास्ते तक नाव का संचालन किया। उसके बाद रस्सी के सहारे तीनों को निकाला गया।Conclusion:

चित्तौड़गढ़. रावतभाटा और भैंसरोड़गढ़ क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में ब्राह्मणी नदी उफान पर आ गई है. नदी के किनारे धांगडमऊ कलां गांव के खेत में दो महिलाएं और एक पुरुष फंस गए. पानी का वेग बढ़ता देख तीनों एक ऊंचे टापू में जाकर रुके और प्रशासन से मदद की मांग की, जिसके करीब 18 घण्टे बाद बुधवार शाम को रेस्क्यू किया जा सका. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

वहीं, सूचना पर मौके पर कई ग्रामीण पहुंचे. मौके पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी, एएसपी रावतभाटा तृप्ति विजयवर्गीय, एसडीएम रामसुख गुर्जर, डिप्टी झाबरमल, थाना अधिकारी नेतराम, तहसीलदार सौरभ गुर्जर आदि मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः मौत का 'बहाव' : दो किशोरियों के साथ भैंस चराने गई थी महिला...तीनों नाले के तेज बहाव में बहीं, 200 फीट के दायरे में मिले शव

विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी ने तुरंत मोटर बोट मंगवाने के निर्देश दिए. रावतभाटा से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की रेस्क्यू टीम मोटर बोट के साथ भैंसरोडगढ़ पहुंची थी. ब्राह्मणी नदी के किनारे धांगडमऊ कलां गांव निवासी गोपाल पुत्र गज्या, लाली बाई पत्नी गोपाल और शांति पत्नी बंशर कंजर रात को अपने खेत में ही रुके थे.

बता दें, बरसात के कारण ब्राह्मणी नदी उफान पर है. पानी का लेवल इतना बढ़ गया कि धांगडमऊ कलां से धांगडमऊ खुर्द के सात गांव, बोराव से गोपालपुरा का संपर्क टूट गया. इससे आसपास के खेत भी जलमग्न हो गए. इससे खेत में रात को रुके तीनों जने फंस गए. तीनों ने पास में बने इस छोटे से टापू पर जाकर शरण ली. करीब 12 से 13 घण्टे प्रयास कर तीनों को रेस्कयू कर लिया गया। मौके पर पत्थरों के कारण नाव का संचालन नहीं हो पा रहा था। इसलिए आधे रास्ते तक नाव का संचालन किया। उसके बाद रस्सी के सहारे तीनों को निकाला गया।Conclusion:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.