चित्तौड़गढ़. नगर निकाय चुनाव को लेकर लोक सूचना एक नवंबर को जारी की जाएगी. लोक सूचना जारी होने के साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
जिला कलेक्ट्रेट के डीआरडी हॉल में आयोजित वार्ता में उपखंड अधिकारी तेजस्विनी राणा ने बताया कि नामांकन पत्र एक से 5 नवंबर तक सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजे तक भरे जाएंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर होगी.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव : टिकटों की कवायद में भाजपा कांग्रेस पर भारी, अलवर में 150 वार्डों के लिए आए 885 आवेदन
वहीं उन्होंने बताया कि प्रत्याशी के अतिरिक्त समर्थक सहित पांच व्यक्ति ही कमरे में प्रवेश कर सकते हैं. राणा ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 6 नवंबर को की जाएगी. 8 नवंबर तक नामांकन वापस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्ह का आवंटन 9 नवंबर को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : निजी वाहनों के लिए फिर से स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू
उन्होंने बताया कि नगर निकाय के लिए 16 नवंबर को मतदान होगा. जो सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. मतगणना 19 नवंबर को की जाएगी. उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा ने बताया कि मतदाताओं की सूची तैयार की जा चुकी है. इसके साथ ही मतदान करने के लिए लोगों में जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है.