चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय के निकट बोजुन्दा स्थित चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ में संचालक मंडल के 12 सदस्यों के निर्वाचन करने के लिए प्रक्रिया पुलिस के कड़े पहरे के बीच चित्तौड़गढ़ डेयरी परिसर में गुरुवार से शुरू हुई. विगत काफी लंबे समय से लंबित चल रही चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसमें गुरुवार को डेयरी में 12 संचालक मंडल सदस्यों को चुनने के लिए गुरुवार नामांकन दाखिल किए गए.
इसकी जानकारी देते हुए उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति और निर्वाचन अधिकारी चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध डेयरी संघ के जयदेव देवल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ डेयरी संघ में गुरुवार को 12 संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन के लिए नामांकन के प्रक्रिया सवेरे 9.30 बजे शुरू हुई, जो दोपहर 12.30 बजे तक चली, जिसमें कुल 37 नामांकन दाखिल किए गए. उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के समाप्ति के बाद सभी सदस्यों से आपत्तियां मांगी गई, जिसमें कुल 14 आपत्तियां दर्ज कराई गई है। इस पर संबंधित सदस्य से इसकी जानकारी और दस्तावेज मांगे गए हैं.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. वहीं संचालक मंडल सदस्यों के लिए अगर मतदान की आवश्यकता हुई, तो इस महीने की 12 तारीख को सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान करवाया जाएगा और 13 अप्रेल को डेयरी चेयरमैन का चुनाव होगा. बोजुंदा में स्थित सरस डेयरी प्लांट में गुरुवार को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पुलिस का जाब्ता भी भारी संख्या में तैनात रहा. वहीं नामांकन के लिए सिर्फ प्रत्याशी को ही परिसर मे प्रवेश दिया गया.
यह भी पढ़ें- दूध के टैंकर में लेकर जा रहे थे 50 लाख की अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त
वहीं पूरी प्रक्रिया के दौरान चित्तौड़गढ़-उदयपुर मार्ग पर स्थित सरस डेयरी प्लांट के बाहर अच्छी खासी रेलमपेल देखी गई, लेकिन पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद होने के कारण डेयरी संयंत्र के आसपास भीड़ एकत्रित नहीं हो सकी. वहीं जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़ डेयरी अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की तरफ से एक बार फिर से निवर्तमान अध्यक्ष बद्रीलाल जाट और कांग्रेस की तरफ से बद्रीलाल जगपुरा दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं दोनों दलों की तरफ से आपत्तियां निर्वाचन अधिकारी के सामने रखी गई है. जानकारी में यह भी सामने आया है कि निवर्तमान डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट सिंहपुर सहित कई अन्य सदस्यों के नामांकन खारिज होने के बाद कुल मिला कर 25 प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. वे सभी इस चुनाव प्रक्रिया में अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे.