ETV Bharat / state

साइबर और आर्थिक अपराधों की रोकथाम के लिए चित्तौड़गढ़ पुलिस चलाएगी जन जागरूकता अभियान - चित्तौड़गढ़ पुलिस

चित्तौड़गढ़ पुलिस साइबर और आर्थिक अपराधों की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने इस जन जागरूकता अभियान संबंधी ब्रोशर का बुधवार को विमोचन किया.

Chitorgarh News, Chittorgarh police, cyber crime, जन जागरूकता अभियान
चित्तौड़गढ़ पुलिस साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए शुरू कर रही अभियान
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 5:02 PM IST

चित्तौड़गढ़. संचार क्रांति के साथ ही देश और दुनिया में साइबर और आर्थिक अपराध बढ़ गए हैं. आए दिन इस प्रकार की वारदातों के शिकार हमारे सामने आते रहते हैं. इस प्रकार के अपराधों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चित्तौड़गढ़ पुलिस शुरू करने जा रही है.

पढ़ें: Cashback, Refund के चक्कर में कहीं खाली ना हो जाए अकाउंट...साइबर ठगों से ऐसे रहें सावधान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने चित्तौड़गढ़ शहर में चलाए जाने वाले जन जागरूकता अभियान संबंधी ब्रोशर का बुधवार को विमोचन किया. इस अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक तौर पर चित्तौड़गढ़ शहर को लिया गया है. साइबर और आर्थिक अपराधों से लोग अपना किस प्रकार बचाव कर सकते हैं और उन्हें किस किस प्रकार की सावधानी बरतनी होगी. पुलिस के साथ-साथ आमजन किस प्रकार कुछ सावधानियां बरतकर पुलिस के लिए मददगार साबित हो सकता है. इस संबंध में शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस विभाग द्वारा पंपलेट पहुंचाए जाएंगे. इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट सहित विषय विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला और गोष्ठियों का भी आयोजन होगा.

चित्तौड़गढ़ पुलिस साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए शुरू कर रही अभियान

पढ़ें: एम्स भर्ती में 80 फीसदी महिलाओं के आरक्षण के खिलाफ नर्सिंग संघ का हस्ताक्षर अभियान, आंदोलन की चेतावनी

लोगों का सहयोग चाहती है पुलिस...

अभियान के तहत पुलिस की लोगों से अपेक्षा है कि वो किसी भी प्रकार की खरीदारी या मोबाइल पर आकर्षक ऑफर का अपने स्तर पर पूरी तरह से जांच पड़ताल करें. अपना निवास और प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही बाहर जाने की स्थिति में कुछ आवश्यक सावधानियां बरते. इस प्रकार के कदम उठाए जाने से ना केवल अपराधिक वारदातों के शिकार होने से बचा जा सकता है, बल्कि पुलिस के लिए भी कई प्रकार की मदद हो सकेगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य इस प्रकार के अपराधों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना है. शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान चलाया जाएगा.

चित्तौड़गढ़. संचार क्रांति के साथ ही देश और दुनिया में साइबर और आर्थिक अपराध बढ़ गए हैं. आए दिन इस प्रकार की वारदातों के शिकार हमारे सामने आते रहते हैं. इस प्रकार के अपराधों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चित्तौड़गढ़ पुलिस शुरू करने जा रही है.

पढ़ें: Cashback, Refund के चक्कर में कहीं खाली ना हो जाए अकाउंट...साइबर ठगों से ऐसे रहें सावधान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने चित्तौड़गढ़ शहर में चलाए जाने वाले जन जागरूकता अभियान संबंधी ब्रोशर का बुधवार को विमोचन किया. इस अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक तौर पर चित्तौड़गढ़ शहर को लिया गया है. साइबर और आर्थिक अपराधों से लोग अपना किस प्रकार बचाव कर सकते हैं और उन्हें किस किस प्रकार की सावधानी बरतनी होगी. पुलिस के साथ-साथ आमजन किस प्रकार कुछ सावधानियां बरतकर पुलिस के लिए मददगार साबित हो सकता है. इस संबंध में शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस विभाग द्वारा पंपलेट पहुंचाए जाएंगे. इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट सहित विषय विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला और गोष्ठियों का भी आयोजन होगा.

चित्तौड़गढ़ पुलिस साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए शुरू कर रही अभियान

पढ़ें: एम्स भर्ती में 80 फीसदी महिलाओं के आरक्षण के खिलाफ नर्सिंग संघ का हस्ताक्षर अभियान, आंदोलन की चेतावनी

लोगों का सहयोग चाहती है पुलिस...

अभियान के तहत पुलिस की लोगों से अपेक्षा है कि वो किसी भी प्रकार की खरीदारी या मोबाइल पर आकर्षक ऑफर का अपने स्तर पर पूरी तरह से जांच पड़ताल करें. अपना निवास और प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही बाहर जाने की स्थिति में कुछ आवश्यक सावधानियां बरते. इस प्रकार के कदम उठाए जाने से ना केवल अपराधिक वारदातों के शिकार होने से बचा जा सकता है, बल्कि पुलिस के लिए भी कई प्रकार की मदद हो सकेगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य इस प्रकार के अपराधों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना है. शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.