ETV Bharat / state

चितौड़गढ़: ट्रक की केबिन से पकड़ा 50 किलो डोडा चूरा, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे - चितौड़गढ़ न्यूज़

चितौड़गढ़ में पुलिस ने 50 किलो डोडा चूरा बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तारी किया है. डोडा चूरा ट्रक के केबिन में तस्करी कर ले जाया जा रहा था. इस संबंध में चंदेरिया थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

डोडा चूरा बरामद, आरोपी गिरफ्तार, Chittorgarh News
चितौड़गढ़ में पुलिस ने डोडा चूरा के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 5:32 PM IST

चितौड़गढ़. पुलिस की जिला विशेष टीम और चंदेरिया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रक के केबिन में तस्करी कर ले जाया जा रहा 50 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अब तस्करों से पूछताछ कर रही है.

चितौड़गढ़ में पुलिस ने डोडा चूरा के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पढ़ें: पापड़ व्यापारियों पर DRI की बड़ी कार्रवाई, राजस्व बचाने के लिए पाकिस्तान आयातित पापड़ को बताते थे अफगानिस्तानी

चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि हाईवे पर होटल और ढाबों के संचालकों द्वारा अवैध अफीम डोडा चूरा ट्रक के चालकों को बेचकर तस्करी की जा रही है. ऐसे मामलों में कार्रवाई करने के लिए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया है. जिसके बाद चित्तौड़गढ़ बाइपास पर ईनाणी मार्बल के सामने रोलाहेड़ा की सरहद पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान उत्तराखंड नंबर का एक ट्रक मंगलवाड की तरफ से आता दिखाई दिया. इसे जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ट्रक को भगा कर ले गया. इसके बाद पीछाकर ट्रक को रुकवाकर जांच की गई. जहां ट्रक के केबिन में 3 कट्टों में पिसा हुआ डोडा चूरा मिला.

पढ़ें: उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की रिश्वत के साथ फाइनेंशियल एडवाइजर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले ट्रक चालकों अकरम (पुत्र-जरीब हसन, निवासी-खिजराबाद, यमुनानगर) और अजय उर्फ बंटी (पुत्र-अनिल कुमार गडरिया, निवासी- छछरौली, यमुनानगर) को डोडा चूरा परिवहन करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

डोडा चूरा बरामद, आरोपी गिरफ्तार, Chittorgarh News
चितौड़गढ़ में ट्रक की केबिन से बरामद हुआ डोडा चूरा

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ट्रक चालकों ने डोडा चूरा मंगलवाड़ के पास स्थित एक होटल से 1500 रुपये प्रति किलो में खरीदकर लाने और हरियाणा ले जाकर वहां 3000-4000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचना बताया है. इस संबंध में चंदेरिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले की जांच सदर सीआई विक्रम सिंह को सौंपी गई है.

चितौड़गढ़. पुलिस की जिला विशेष टीम और चंदेरिया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रक के केबिन में तस्करी कर ले जाया जा रहा 50 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अब तस्करों से पूछताछ कर रही है.

चितौड़गढ़ में पुलिस ने डोडा चूरा के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पढ़ें: पापड़ व्यापारियों पर DRI की बड़ी कार्रवाई, राजस्व बचाने के लिए पाकिस्तान आयातित पापड़ को बताते थे अफगानिस्तानी

चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि हाईवे पर होटल और ढाबों के संचालकों द्वारा अवैध अफीम डोडा चूरा ट्रक के चालकों को बेचकर तस्करी की जा रही है. ऐसे मामलों में कार्रवाई करने के लिए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया है. जिसके बाद चित्तौड़गढ़ बाइपास पर ईनाणी मार्बल के सामने रोलाहेड़ा की सरहद पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान उत्तराखंड नंबर का एक ट्रक मंगलवाड की तरफ से आता दिखाई दिया. इसे जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ट्रक को भगा कर ले गया. इसके बाद पीछाकर ट्रक को रुकवाकर जांच की गई. जहां ट्रक के केबिन में 3 कट्टों में पिसा हुआ डोडा चूरा मिला.

पढ़ें: उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की रिश्वत के साथ फाइनेंशियल एडवाइजर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले ट्रक चालकों अकरम (पुत्र-जरीब हसन, निवासी-खिजराबाद, यमुनानगर) और अजय उर्फ बंटी (पुत्र-अनिल कुमार गडरिया, निवासी- छछरौली, यमुनानगर) को डोडा चूरा परिवहन करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

डोडा चूरा बरामद, आरोपी गिरफ्तार, Chittorgarh News
चितौड़गढ़ में ट्रक की केबिन से बरामद हुआ डोडा चूरा

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ट्रक चालकों ने डोडा चूरा मंगलवाड़ के पास स्थित एक होटल से 1500 रुपये प्रति किलो में खरीदकर लाने और हरियाणा ले जाकर वहां 3000-4000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचना बताया है. इस संबंध में चंदेरिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले की जांच सदर सीआई विक्रम सिंह को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.