चित्तौड़गढ़. अफीम बरामदगी के बाद तोड़ बट्टा करते समय जिले की पुलिस ने नीमच पुलिस के एक सिपाही को दबोचा लिया है. जबकि उसका साथी भाग निकला है. चित्तौड़गढ़ पुलिस ने सिपाही को नीमच पुलिस के हवाले कर दिया है. बाद में उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया.
जनकारी के अनूसार मामला इस प्रकार है कि 3 दिन पहले जावर थाना पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए नागौर जिले के खींवसर थाना अंतर्गत बैराथल कला गांव निवासी पप्पू राम जाट ने आशु सिंह को 2 किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया था. इस मामले में कार्रवाई के बाद पुलिस थाने की ओर से आशु सिंह के मोबाइल से उनके परिजनों से बातचीत कराई गई और पुलिस को कार्रवाई की सूचना दी गई. यहां तक कि परिजनों से कहा गया कि 15 लाख रुपए देने पर मामले को सेट किया जा सकता है. इसके बाद परिजनों से नगदी लेकर निंबाहेड़ा पहुंचने को कहा गया. इसकी सूचना पर पप्पू जाट का भाई नेनाराम अपने दो साथियों के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंचा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को इस मामले से अवगत कराया.
पढ़े. राजनाथ बोले- किसान हमारे अन्नदाता, उन पर आरोप लगाना गलत
बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला विशेष टीम के प्रभारी शिव लाल मीणा माय टीम निंबाड़ा पहुंचे और नानक राम के मोबाइल से जावद पुलिस से संपर्क कराया. जहां से सिपाही महेंद्र और अनवर खान निंबाहेड़ा आए. इस दौरान नानकराम का इशारा पाते ही विशेष टीम ने महेंद्र को दबोच लिया जबकि उसका साथी अनवर खान वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा. इस मामले में जिला पुलिस द्वारा नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा को कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया गया. इसके बाद इसे गंभीर मानते हुए नीमच पुलिस ने सोमवार को सिपाही महेंद्र जलावे अनवर खान को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है.