चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम एवं गंगरार थाना पुलिस ने गुरुवार तड़के गंगरार इलाके में एक फार्म हाउस पर छापा मारकर सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. मौके से 31 आरोपियों (Chittorgarh police arrested 31 bookies) को गिरफ्तार कर 7 लाख से अधिक नकद राशि सहित एक दर्जन से अधिक वाहन व 34 मोबाइल जब्त किए. गिरफ्तार आरोपियों में अधिकांश भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ आरोपी जिले के हैं.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि संगठित अपराधों के विरुद्ध कार्रवाई के अभियान के तहत सोनियाणा स्थित पोरवाल फार्म हाउस पर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा घोड़ी दाना पर सट्टा खेलने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आधार पर फॉर्म हॉउस पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान फार्म हाउस के बाहर अंधेरे में झाड़ियों के आसपास कई वाहन खड़े दिखे. जहां एक बड़े कमरे में अवैध रूप से घोड़ी दाना पर सट्टे का धंधा चल रहा था. जहां काफी लोग झुण्ड बनाकर घोड़ी दाने पर रुपयों का दांव लगा कर जुआ खेलते नजर आए.
पढ़ें: Chhitaurgarh Police Action: एक लाख से अधिक की राशि के साथ 9 सटोरिए गिरफ्तार
पुलिस को अचानक देखकर लोग भागने लगे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से पुलिस जाप्ता ने रोका. यहां कुल 7,26,100 रुपए की नगदी एवं घोड़ी दाना के 114 नग होना पाया गया. फॉर्म हॉउस पर कुल 31 लोगों द्वारा घोड़ी दाना पर सट्टा खेला जा रहा था। जिनके कब्जे से नगद राशि, 34 मोबाइल, 6 कार, 6 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी और घोड़ी दाना सहित अन्य उपकरण व उनके वाहनों को जब्त कर थाना गंगरार पर जुआं अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.