चित्तौड़गढ़. जिले के कनेरा थाना क्षेत्र में स्थित सरसी गांव में करीब 8 दिन से लापता एक युवक का शव बुधवार देर रात को गांव के एक कुएं (Chittorgarh Missing Man Dead Body Found into Relatives Well) में मिला. अज्ञात व्यक्ति ने इसकी हत्या कर बोरी में शव डाल कर कुएं में फेंक दिया था. जिस कुएं में शव मिला वह भी मृतक के रिश्तेदार का है और कुएं का मालिक शव मिलने के बाद से लापता है. गुरुवार को कनेरा थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी में सामने आया है कि कनेरा थाना इलाके में आने वाले सरसी निवासी प्रहलाद उर्फ मनोज धाकड़ गत 15 दिसंबर से ही लापता चल रहा था. इस संबंध में परिजनों ने कनेरा थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी. पुलिस एवं परिजन सात-आठ दिनों से इसकी लगातार तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन इसका कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने बुधवार रात को गांव के ही कुओं में उसकी तलाश शुरू की.
गांव में रहने वाले शिवलाल धाकड़ के कुएं के पास जाने पर बदबू आई. इस पर इसमें शव होने की आशंका जताई गई. बाद में टॉर्च मंगवा कर देखा गया तो अंदर एक बोरी (Chittorgarh Man Dead Body Found Floating into Well) तैरती नजर आई, जिसमें शव होने की आशंका थी. इस पर पुलिस एवं ग्रामीणों ने बोरी को बाहर निकलवाया और देखा तो उसमें प्रहलाद उर्फ मनोज का शव निकला. शव सात दिन पुराना होने के कारण बुरी तरह सड़ गया था और बदबू देने लगा था.
पुलिस ने रात को शव को कनेरा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. इस संबंध में मृतक के चाचा लक्ष्मीनारायण (पुत्र मगनीराम धाकड़) ने हत्या की रिपोर्ट दी है. शिवलाल धाकड़ के कुएं में शव मिला था तथा इसी के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि शिवलाल धाकड़ शव मिलने के बाद से ही फरार हो गया तथा उसकी कई स्थानों पर तलाशी लेकर पता नहीं चल पाया है. यह भी जानकारी मिली है कि मृतक मनोज और शिवलाल धाकड़ आपस में रिश्तेदार भी हैं.
फिलहाल विवाद का कारण सामने नहीं आया है. कनेरा थाना पुलिस (Kaner Police Registers Murder Case) ने हत्या का मामला दर्ज कर गुरुवार को कनेर चिकित्सालय से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा करने और आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.