ETV Bharat / state

गोवर्धन पूजा: चित्तौड़गढ़ के कपासन-मेवाड़ में प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलिया जी के मंदिर में हुई पूजा-अर्चना - Krishnadham Shri Sanwaliya Seth ji temple

चित्तौड़गढ़ के कपासन में मेवाड़ के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर परिसर में सोमवार को विधि-विधान के साथ गोवर्धन पूजा की गई. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्वालु गोवर्धन पूजन के लिए मंदिर परिसर पहुंचे.

Chittorgarh Kapasan Govardhan Puja, कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर परिसर
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 8:06 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). मेवाड़ के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर परिसर में विधि-विधान के साथ गोवर्धन पूजा की गई. वहीं सांवलिया जी की गौशाला से नंदी को सजा-धजा कर पूजा में लाया गया. दूसरी ओर गोवर्धन पूजन देखने के लिए मंदिर परिसर में अधिक संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे.

मेवाड़ के प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलिया जी की गोवर्धन पूजा

इस दौरान गोवर्धन पूजन का वृहद स्तर पर आयोजन किया, जिसकी तैयारी के लिए सोमवार सुबह गुर्जर समाज की महिलाएं मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने गोबर से विशाल गोवर्धन का प्रतिरूप तैयार किया. उसके बाद शाम को मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारियों और पदाधिकारियों ने गोवर्धन पूजा की.

पढ़ेंः धनतेरस पर यहां की जाती है मिट्टी की पूजा, जानिए वज

इस दौरान श्री सांवलिया जी की गौशाला से बैलों को नहला कर उन पर आकृषक रंगों से छापे लगाई गई और सिंगो को रंग किया गया. साथ ही बैलों के पैरों में घुंघरू बांधकर पूजा स्थल पर लाया गया, जिनका मंत्रोचार द्वारा पूजन कर निवाला खिलाया. इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन मुकेश कलाल, श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास, वैष्णव मंदिर बोर्ड के सदस्य सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

कपासन (चित्तौड़गढ़). मेवाड़ के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर परिसर में विधि-विधान के साथ गोवर्धन पूजा की गई. वहीं सांवलिया जी की गौशाला से नंदी को सजा-धजा कर पूजा में लाया गया. दूसरी ओर गोवर्धन पूजन देखने के लिए मंदिर परिसर में अधिक संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे.

मेवाड़ के प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलिया जी की गोवर्धन पूजा

इस दौरान गोवर्धन पूजन का वृहद स्तर पर आयोजन किया, जिसकी तैयारी के लिए सोमवार सुबह गुर्जर समाज की महिलाएं मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने गोबर से विशाल गोवर्धन का प्रतिरूप तैयार किया. उसके बाद शाम को मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारियों और पदाधिकारियों ने गोवर्धन पूजा की.

पढ़ेंः धनतेरस पर यहां की जाती है मिट्टी की पूजा, जानिए वज

इस दौरान श्री सांवलिया जी की गौशाला से बैलों को नहला कर उन पर आकृषक रंगों से छापे लगाई गई और सिंगो को रंग किया गया. साथ ही बैलों के पैरों में घुंघरू बांधकर पूजा स्थल पर लाया गया, जिनका मंत्रोचार द्वारा पूजन कर निवाला खिलाया. इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन मुकेश कलाल, श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास, वैष्णव मंदिर बोर्ड के सदस्य सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:कपासन-
मेवाड के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर परिसर में विधि विधान के साथ गोवर्धन पूजा की गई।क्षैत्र के हजारो की तादाद में श्रृद्वालु पहुचे गोवर्धन पुजन देखने के लिये। Body:कपासन-
मेवाड के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर परिसर में विधि विधान के साथ गोवर्धन पूजा की गई।क्षैत्र के हजारो की तादाद में श्रृद्वालु पहुचे गोवर्धन पुजन देखने के लिये।
सोमवार को श्री सांवलिया जी की गौशाला से नंदी को सजा धजा तैयार कर लाया गया। गोवर्धन पूजन देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। श्री सांवलिया जी मंदिर में गोवर्धन पूजन का वृहद स्तर पर आयोजन किया जाता है। इसके लिए सोमवार सुबह गुर्जर समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में मंदिर पहुंची व गोबर से विशाल गोवर्धन का प्रतिरूप तैयार किए। शाम को मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारियों व पदाधिकारियों ने गोवर्धन पूजा की। इस दौरान श्री सांवलिया जी की गौशाला से बैलो को नहला कर उन पर आकृषक रंगो से छापे लगाए व सिंगो को पर भी रंग किया गया। वही बैलो के पॉवो व पैरो में धुंधरू बांध कर पुजा स्थल पर लाया गया। जिनका मंत्रोचार द्वारा पूजन कर नैवेद्य खिलाया। बाद में आतिशबाजी कर बैलों को भड़काया। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन मुकेश कलाल, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव मंदिर बोर्ड के सदस्य व अधिकारी मौजूद थे।

‘‘‘‘Conclusion:‘‘‘‘
बाईट -1- पंडित उमेश शास्त्री
2ः अतिरिक्त कलेक्टर चित्तौडगढ प्रशासन मुकेश कलाल,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.