चित्तौड़गढ़. कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है. वहीं गुरुवार को दूसरे चरण की अंतिम और दूसरी डोज दी गई. राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए यह विशेष कैंप लगाया गया. जिसमें सबसे पहले जिला कलेक्टर केके शर्मा ने वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक ली.
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर सांवरिया जी चिकित्सालय में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे और एक-एक कर काउंटर पर पहुंचे तथा वहां की व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक जानकारी ली. बाद में जिला कलेक्टर शर्मा ने काउंटर पर पहुंचकर दूसरी डोज की रजिस्ट्रेशन संख्या बताते हुए वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगाने को कहा. जिला कलेक्टर के बाद एडीएम अंबा लाल मीणा और रतन कुमार स्वामी तथा जिला परिषद के सीईओ ज्ञान मल खटीक, राजस्व अपील अधिकारी सीडी चारण आदि ने भी दूसरा डोज लिया.
पढ़ें- कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं, इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं : CM गहलोत
वैक्सीनेशन के बाद जिला कलेक्टर के साथ अधिकारी मॉनिटरिंग हॉल में पहुंचे और आधे घंटे तक डॉक्टरों की देखरेख में रहे. वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के बाद जिला कलेक्टर शर्मा ने बताया कि यह एकदम सुरक्षित है और 28 दिन तक हमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई.
साथ ही कहा कि जो भी लोग इसके दायरे में आ रहे हैं, उन्हें वैक्सीनेशन कराना चाहिए, लेकिन इसके साथ ही जिस प्रकार से कोरोना का फिर से उठाव आया है. उसे देखते हुए हमें अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का भी इस्तेमाल करना चाहिए. इस दौरान सीएमएचओ रामकेश गुर्जर तथा आरसीएचओ हरीश उपाध्याय आदि भी मौजूद थे.