चित्तौड़गढ़. शहर में डाइट रोड स्थित हरिजन बस्ती में शराब ठेके के विरोध के बाद जिला कलेक्टर मौके पर पहुंचे और बस्ती के लोगों की पीड़ा सुनी. विभागीय अधिकारी को दुकान बंद (Chittorgarh District Collector directed to close the wine shop) करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कि दुकान अन्यत्र शिफ्ट होने तक ठेका बंद रखा जाएगा. झांझरिया तालाब के पास 1 मई को नया ठेका शुरू किया गया था. उसके बाद से ही मोहल्ले के लोग खासकर महिलाएं इसका विरोध कर रहीं थीं. अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को क्षेत्र की महिलाएं सर्किट हाउस पहुंच गईं और राजस्व मंत्री रामलाल जाट के समक्ष अपनी पीड़ा रखी.
राजस्व मंत्री के निर्देश पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल मौके पर पहुंचे. जिला आबकारी अधिकारी धनेश कुमार खटीक को भी मौके पर बुला लिया गया. जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी व्यथा रखते हुए महिलाओं ने बताया कि पास ही मंदिर और स्कूल है जबकि सामुदायिक भवन भी स्थापित है जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है. जब से शराब की दुकान खुली है महिलाओं का शाम को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
पढ़ें. Alwar water crisis: पानी समस्या को लेकर फिर सड़कों पर उतरे ग्रामीण
इलाके में शराबियों को जमावड़ा भी बढ़गया है. जिला कलेक्टर ने दुकान का भी निरीक्षण किया और उसे आबादी क्षेत्र में मानते हुए आबकारी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से दुकान बंद करने और अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए.