चित्तौड़गढ़. पुलिस अधीक्षक ने लंबी अवधि तक कर्तव्य से स्वैच्छिक अनुपस्थित रहने एवं रीट परीक्षा 2021 में फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर स्वयं परीक्षा में सम्मिलित होने जैसे आपराधिक कृत्य में संलिप्तता पाए जाने पर एक कांस्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त किया (Constable dismissed by SP) है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वर्ष 2018 में कांस्टेबल पद पर भर्ती अशोक कुमार काफी लंबे समय से स्वेच्छा से अनुपस्थित रह रहा था. जिसकी परिवीक्षा/प्रशिक्षण अवधि भी पूर्ण नहीं हुई थी. अनुपस्थित अवधि के दौरान रीट परीक्षा में फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर साथी अभियुक्तों से सांठगांठ की. परीक्षार्थी को परीक्षा में सफल करवाने एवं नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लेकर वास्तविक परीक्षार्थी की जगह स्वयं बैठकर धोखाधड़ी करने के मामले (Fraud in REET 2021 by Constable) में कांस्टेबल अशोक कुमार को राज्यसेवा से बर्खास्त किया गया है.