ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ CMHO ने कोरोना प्रभावित डूंगला और मंगलवाड का लिया जायजा - rajasthan news

चित्तौड़गढ़ शहर के साथ-साथ जिले के डूंगला उपखंड में भी बड़े पैमाने पर कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इसे लेकर सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने डूंगला इलाके में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंगलवाड़ पर चिकित्साकर्मियों की बैठक लेकर चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

chittorgarh news,  rajasthan news
चित्तौड़गढ़ में कोरोना केस
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:35 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के साथ-साथ जिले के डूंगला उपखंड में भी बड़े पैमाने पर कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इसे लेकर सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने डूंगला इलाके में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंगलवाड़ पर चिकित्साकर्मियों की बैठक लेकर चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

पढे़ं: पुजारी की मौत का मामला: भाजपा प्रतिनिधि मंडल की सरकार के साथ वार्ता विफल, प्रदर्शन जारी

सीएमएचओ ने डूंगला और मंगलवाड़ क्षेत्र में कोविड प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. उन्होंने संक्रमण की रोकथाम के लिए उपखण्ड अधिकारी डूंगला से वार्ता कर स्थानीय ग्राम पंचायत के माध्यम से बैरिेकेडिंग करवाने का आग्रह किया और निरीक्षण के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी. डॉ. गुर्जर ने निर्देशित किया कि एक्टिव केस की व्हाट्सएप ग्रुप पर मॉनिटरिंग की जाए.

हेल्प डेस्क एवं वॉर रूम स्थापित

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय हेल्प डेस्क एवं वॉर रूम (CM HELPLINE NUMBER 181) जिला मुख्यालय पर जी.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर, सामान्य चिकित्सालय परिसर, चित्तौड़गढ़ में स्थापित किया गया है. जिसके दूरभाष नंबर 01472-294411 है. हेल्प डेस्क एवं वॉर रूम में सह अध्यक्ष संबंधित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी होंगे. वॉर रूम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चित्तौड़गढ़ व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ संपूर्ण समन्वय का कार्य करेंगे.

इसके साथ ही हेल्प डेस्क एवं वॉर रूम में प्राप्त होने वाली क्षेत्रवार परिवेदनाओं/ शिकायतों के निस्तारण हेतु डॉक्टर आनंद देराश्री, चिकित्सा अधिकारी, मो. 9414290017 सामान्य चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ (प्रभारी कोविड हॉस्पिटल), डॉ. राहुल कौशिक मो. 9829966066 उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य), चित्तौड़गढ़ (प्रभारी नगरी क्षेत्र, चित्तौड़गढ़ के अलावा) एवं डॉ. लवकुश पाराशर, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, चित्तौड़गढ़ (प्रभारी चित्तौड़गढ़ नगरी क्षेत्र) प्राप्त परिवेदनाओं के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

चिरंजीवी योजना और टीकाकरण को लेकर बैठक

एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार एवं एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा की उपस्थिति में सभी उपखंड अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली गई. दोनों ही अधिकारियों ने उपखंड अधिकारियों को चिरंजीवी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करवा कर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए. एसडीएम को कोरोना टीकाकरण में अधिक से अधिक लोगों को लाने को कहा. स्वयंसेवी संस्थाएं भी लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आ रही हैं. आत्मबोध योग संस्थान न केवल अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है बल्कि मास्क भी बांटे जा रहे हैं.

चित्तौड़गढ़. शहर के साथ-साथ जिले के डूंगला उपखंड में भी बड़े पैमाने पर कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इसे लेकर सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने डूंगला इलाके में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंगलवाड़ पर चिकित्साकर्मियों की बैठक लेकर चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

पढे़ं: पुजारी की मौत का मामला: भाजपा प्रतिनिधि मंडल की सरकार के साथ वार्ता विफल, प्रदर्शन जारी

सीएमएचओ ने डूंगला और मंगलवाड़ क्षेत्र में कोविड प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. उन्होंने संक्रमण की रोकथाम के लिए उपखण्ड अधिकारी डूंगला से वार्ता कर स्थानीय ग्राम पंचायत के माध्यम से बैरिेकेडिंग करवाने का आग्रह किया और निरीक्षण के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी. डॉ. गुर्जर ने निर्देशित किया कि एक्टिव केस की व्हाट्सएप ग्रुप पर मॉनिटरिंग की जाए.

हेल्प डेस्क एवं वॉर रूम स्थापित

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय हेल्प डेस्क एवं वॉर रूम (CM HELPLINE NUMBER 181) जिला मुख्यालय पर जी.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर, सामान्य चिकित्सालय परिसर, चित्तौड़गढ़ में स्थापित किया गया है. जिसके दूरभाष नंबर 01472-294411 है. हेल्प डेस्क एवं वॉर रूम में सह अध्यक्ष संबंधित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी होंगे. वॉर रूम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चित्तौड़गढ़ व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ संपूर्ण समन्वय का कार्य करेंगे.

इसके साथ ही हेल्प डेस्क एवं वॉर रूम में प्राप्त होने वाली क्षेत्रवार परिवेदनाओं/ शिकायतों के निस्तारण हेतु डॉक्टर आनंद देराश्री, चिकित्सा अधिकारी, मो. 9414290017 सामान्य चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ (प्रभारी कोविड हॉस्पिटल), डॉ. राहुल कौशिक मो. 9829966066 उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य), चित्तौड़गढ़ (प्रभारी नगरी क्षेत्र, चित्तौड़गढ़ के अलावा) एवं डॉ. लवकुश पाराशर, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, चित्तौड़गढ़ (प्रभारी चित्तौड़गढ़ नगरी क्षेत्र) प्राप्त परिवेदनाओं के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

चिरंजीवी योजना और टीकाकरण को लेकर बैठक

एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार एवं एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा की उपस्थिति में सभी उपखंड अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली गई. दोनों ही अधिकारियों ने उपखंड अधिकारियों को चिरंजीवी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करवा कर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए. एसडीएम को कोरोना टीकाकरण में अधिक से अधिक लोगों को लाने को कहा. स्वयंसेवी संस्थाएं भी लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आ रही हैं. आत्मबोध योग संस्थान न केवल अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है बल्कि मास्क भी बांटे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.