ETV Bharat / state

Chittorgarh Brutal Murder Case: भीलवाड़ा सीमा पर मिली बॉडी की हुई शिनाख्त, 5-6 लोगों पर पुलिस को संदेह - Chittorgarh Brutal Murder Case

Chittorgarh Unidentified Man killing Case, शनिवार सुबह भीलवाड़ा बॉर्डर पर मिले शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक चित्तौड़गढ़ का रहने वाला था.

Chittorgarh Brutal Murder Case
Chittorgarh Brutal Murder Case
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 12:50 PM IST

चित्तौड़गढ़. गंगरार थाना क्षेत्र में मिले युवक के शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक चित्तौड़गढ़ का निकला. पुलिस उपाधीक्षक बुधराज टाक, गंगरार सीआई शिवलाल मीणा के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग हॉस्पिटल पहुंचे और जल्द आरोपियों की धरपकड़ की मांग की. आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का है. प्रारंभिक जांच में अंदेशा है कि मर्डर में 5-6 लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस को आरोपियों के खिलाफ ठोस सुराग हाथ लगने की बात भी सामने आई है. पुलिस उपाधीक्षक टांक के अनुसार देर रात मृतक की शिनाख्त देहली गेट चित्तौड़गढ़ निवासी 35 वर्षीय विनोद (पुत्र बाबूलाल सालवी) के रूप में की गई. परिजनों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह 24 फरवरी को अपने घर से निकला था. उसके बाद उससे परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो पाया था.

परिजन भी तलाश कर रहे थे. उन्होंने पुलिस को भी बताया था. देर रात आशंका के तौर पर परिजनों को मुर्दाघर बुलाया गया जहां उसकी शिनाख्त विनोद के रूप में की गई. सूचना पर बड़ी संख्या में सालवी समाज के लोग आज सुबह मोर्चरी पहुंच गए. जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. पुलिस बता रही है कि विनोद को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया है. इस पूरी घटना में 5 से 6 लोग शामिल हो सकते हैं.

फिलहाल पुलिस संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही है. मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाले जाने की बात कही जा रही है. पड़ताल की जा रही है कि घर से निकलने से पहले उसकी किस-किस से बात हुई थी. डिटेल आने के बाद उम्मीद है कि पुलिस जांच गति पकड़ेगी.

पढ़ें- भीलवाड़ा बॉर्डर पर मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

शनिवार को मिला था शव- शनिवार सुबह गंगरार थाना अंतर्गत सोनियाणा पुलिया के पास बिंदोलिया गांव जाने वाली रोड पर राहगीरों ने अज्ञात युवक की लाश पड़े होने की सूचना दी थी. पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम और गंगरार पुलिस थाना प्रभारी शिवलाल मीणा मौके पर पहुंचे थे. गौर से देखा था तो उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए थे. चोटों को देखते हुए पुलिस ने हत्या का अंदेशा जताते हुए FSL टीम को मौके पर बुलाया और सुराग जुटाए. इसके साथ ही अलग-अलग टीमें गठित कर पुलिस मृतक की शिनाख्त करवाने के प्रयासों में जुटी थी. देर रात ही शव की पहचान हो पाई थी.

चित्तौड़गढ़. गंगरार थाना क्षेत्र में मिले युवक के शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक चित्तौड़गढ़ का निकला. पुलिस उपाधीक्षक बुधराज टाक, गंगरार सीआई शिवलाल मीणा के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग हॉस्पिटल पहुंचे और जल्द आरोपियों की धरपकड़ की मांग की. आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का है. प्रारंभिक जांच में अंदेशा है कि मर्डर में 5-6 लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस को आरोपियों के खिलाफ ठोस सुराग हाथ लगने की बात भी सामने आई है. पुलिस उपाधीक्षक टांक के अनुसार देर रात मृतक की शिनाख्त देहली गेट चित्तौड़गढ़ निवासी 35 वर्षीय विनोद (पुत्र बाबूलाल सालवी) के रूप में की गई. परिजनों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह 24 फरवरी को अपने घर से निकला था. उसके बाद उससे परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो पाया था.

परिजन भी तलाश कर रहे थे. उन्होंने पुलिस को भी बताया था. देर रात आशंका के तौर पर परिजनों को मुर्दाघर बुलाया गया जहां उसकी शिनाख्त विनोद के रूप में की गई. सूचना पर बड़ी संख्या में सालवी समाज के लोग आज सुबह मोर्चरी पहुंच गए. जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. पुलिस बता रही है कि विनोद को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया है. इस पूरी घटना में 5 से 6 लोग शामिल हो सकते हैं.

फिलहाल पुलिस संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही है. मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाले जाने की बात कही जा रही है. पड़ताल की जा रही है कि घर से निकलने से पहले उसकी किस-किस से बात हुई थी. डिटेल आने के बाद उम्मीद है कि पुलिस जांच गति पकड़ेगी.

पढ़ें- भीलवाड़ा बॉर्डर पर मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

शनिवार को मिला था शव- शनिवार सुबह गंगरार थाना अंतर्गत सोनियाणा पुलिया के पास बिंदोलिया गांव जाने वाली रोड पर राहगीरों ने अज्ञात युवक की लाश पड़े होने की सूचना दी थी. पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम और गंगरार पुलिस थाना प्रभारी शिवलाल मीणा मौके पर पहुंचे थे. गौर से देखा था तो उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए थे. चोटों को देखते हुए पुलिस ने हत्या का अंदेशा जताते हुए FSL टीम को मौके पर बुलाया और सुराग जुटाए. इसके साथ ही अलग-अलग टीमें गठित कर पुलिस मृतक की शिनाख्त करवाने के प्रयासों में जुटी थी. देर रात ही शव की पहचान हो पाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.