चित्तौड़गढ़. पंचायती राज चुनावों के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को हो गई. कलेक्टर परिसर में नामांकन की जांच के बाद एकत्रित हुए भाजपा नेताओं की चित्तौड़गढ़ विधायक ने बैठक ली. यह बैठक पार्क में ही आयोजित की गई. विधायक ने जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के वादों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. प्रत्याशियों के साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने वार्ड को छोड़ कर दूसरे वार्ड में नहीं जाएं.
पढ़ें: राजस्थान : नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का 'चौका'...हेरिटेज में 'चौकड़ी' का कमाल
पंचायत राज चुनाव को लेकर दावे व आपत्तियां मंगलवार को पेश की गई थी. चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के बाहर की आपत्तियां जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश हुई तो भी वहीं चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की आपत्तियां उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की गई. दोनों ही कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में पास-पास में ही हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में भाजपा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए थे. चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या कार्यकर्ताओं को वार्ड में पूरे जोर-शोर से प्रचार में जुटने को कहा.
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए चंद्रभानसिंह आक्या ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में जिला परिषद व पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की विजय होना निश्चित है. जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख और प्रधान की सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा होगा. उन्होंने कहा कि गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीण मतदाता अब फिर से भाजपा की तरफ देख रहा है. इसका मुख्य कारण राज्य की गहलोत सरकार ने विगत 2 वर्षों में किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है. बिजली की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. किसानों को मनचाहे बिजली के बिल दिए जा रहे हैं और बिजली चोरी के नाम पर भारी वीसीआर भरी जा रही है.
जालोर में भील समाज ने बीजेपी को दिया समर्थन
पंचायती राज चुनाव 2020 में भील समाज सुणतर पट्टी के पंच पटेलों ने सर्वसम्मति से निर्णय कर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल को क्षेत्र के ग्राम मेंड़क कलां में बुलाकर समाज की ओर से पंचायती राज चुनावों में भाजपा को खुला समर्थन का एलान कर दिया.