चित्तौड़गढ़. कपासन दरगाह में शुक्रवार रात मामूली बात पर दो गुटों में झगड़ा हो गया. इस दौरान चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग जख्मी हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया. दरगाह परिसर के सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस हमलावरों की पहचान करने के प्रयासों में जुटी है.
इन दिनों दरगाह में सालाना उर्स चल रहा है. शुक्रवार शाम मुल्तानपुरा, मंदसौर से करीब 300 लोग जियारत के लिए पहुंचे थे. शुक्रवार देर रात मोहब्बत पार्क में 28 वर्षीय आशिक पुत्र अफजल खान के भाई का पैर किसी अन्य जायरीन की जाजम में पड़ गया, जिसे लेकर वह जायरीन अपने साथियों के साथ उससे झगड़ पड़ा. यह देखकर आशिक अपने गांव के कुछ लोगों के साथ समझाइश के लिए वहां पहुंचा, तभी सामने वाले पक्ष के लोगों ने चाकू और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया.
पढ़ें : Ruckus in Chttorgarh : गंगरार विश्वविद्यालय में छात्र गुटों के बीच झगड़ा, दो घायल, एक उदयपुर रेफर
एकाएक हुई इस घटना से जायरीनों में खलबली मच गई. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. झड़प के दौरान हमलावरों ने आशिक के पेट में चाकू मार दिया था, जबकि कुछ अन्य लोग चाकूबाजी में जख्मी हो गए. सभी लोगों को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद आशिक को मृत घोषित कर दिया, जबकि फय्यूम पुत्र मुस्ताक ढोल को भर्ती कर लिया. इजहार और मोहसिन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
कपासन के पुलिस उप अधीक्षक बुधराज टांक के अनुसार दरगाह के मोहब्बत पार्क में यह घटना घटित हुई. जहां चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोग चोटिल हो गए, जिन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए.