ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन प्रशासन सख्त, 350 लोगों के काटे चालान

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:12 PM IST

चित्तौड़गढ़ में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए जिला कलेक्टर केके शर्मा ने अधिकारियों की टीमें बनाई हैं. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर 32 लोगों के खिलाफ चालान काटकर 5 हजार 200 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है. वहीं पुलिस विभाग ने 318 लोगों के खिलाफ चालान काट कर 46 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की है.

Chittorgarh news, Chittorgarh Administration strict
चित्तौड़गढ़ में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन प्रशासन सख्त

चित्तौड़गढ़. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की मुहिम गति पकड़ ली है. गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए जिला कलेक्टर केके शर्मा द्वारा अधिकारियों के नेतृत्व में कई टीमें बनाई गई हैं. वहीं पुलिस विभाग भी अपने स्तर पर कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन पाए जाने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट यूआईटी सचिव सीडी चारण की टीम ने शहर में बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

टीम द्वारा 32 लोगों के खिलाफ चालान काटकर 5,200 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की है. इसी प्रकार से पुलिस विभाग द्वारा 9 अप्रैल को 318 लोगों के खिलाफ खिलाफ चालान काट कर 46,000 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है. जिले भर में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ भी प्रशासन लगातार कार्रवाई करते हुए संक्रमण की रोकथाम में लगा है.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में कांग्रेस तीनों सीट जीती तो भाजपा घुटने टेक देगी: प्रताप सिंह खाचरियावास

पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद निजी हॉस्पिटल सील

ऑपरेशन के बाद एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. आज जैसे ही यह सूचना मिली स्वास्थ्य विभाग में कार्रवाई करते हुए निजी हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई की. मामला जिले के कपासन कस्बे का है, जहां शुक्रवार को निजी हाॅस्पीटल को स्टाफ की रिपोर्ट आने तक बंद कराया गया. 8 अप्रैल को क्षेत्र के गांव रघुनाथपुरा के व्यक्ति का ऑपरेशन हाॅस्पीटल में किया गया. ऑपरेशन से पहले व्यक्ति ने कोविड-19 का सैम्पल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिया था, जिसकी रिपोर्ट पोजिटीव आई. रिपोर्ट आने से पूर्व ही मरीज का ऑपरेशन कर दिया गया था. स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय टीम द्वारा मरीज की कन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है.

चित्तौड़गढ़. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की मुहिम गति पकड़ ली है. गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए जिला कलेक्टर केके शर्मा द्वारा अधिकारियों के नेतृत्व में कई टीमें बनाई गई हैं. वहीं पुलिस विभाग भी अपने स्तर पर कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन पाए जाने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट यूआईटी सचिव सीडी चारण की टीम ने शहर में बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

टीम द्वारा 32 लोगों के खिलाफ चालान काटकर 5,200 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की है. इसी प्रकार से पुलिस विभाग द्वारा 9 अप्रैल को 318 लोगों के खिलाफ खिलाफ चालान काट कर 46,000 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है. जिले भर में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ भी प्रशासन लगातार कार्रवाई करते हुए संक्रमण की रोकथाम में लगा है.

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में कांग्रेस तीनों सीट जीती तो भाजपा घुटने टेक देगी: प्रताप सिंह खाचरियावास

पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद निजी हॉस्पिटल सील

ऑपरेशन के बाद एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. आज जैसे ही यह सूचना मिली स्वास्थ्य विभाग में कार्रवाई करते हुए निजी हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई की. मामला जिले के कपासन कस्बे का है, जहां शुक्रवार को निजी हाॅस्पीटल को स्टाफ की रिपोर्ट आने तक बंद कराया गया. 8 अप्रैल को क्षेत्र के गांव रघुनाथपुरा के व्यक्ति का ऑपरेशन हाॅस्पीटल में किया गया. ऑपरेशन से पहले व्यक्ति ने कोविड-19 का सैम्पल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिया था, जिसकी रिपोर्ट पोजिटीव आई. रिपोर्ट आने से पूर्व ही मरीज का ऑपरेशन कर दिया गया था. स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय टीम द्वारा मरीज की कन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.