ETV Bharat / state

पिकअप से 291 Kg अफीम डोडाचूरा बरामद, एक आरोपी अरेस्ट - पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने गश्त के दौरान एक पिकअप से 291 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Chittaurgarh police recovered opium doda
Chittaurgarh police recovered opium doda Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 7:24 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक पीकअप से करीब 3 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पिकअप में खांखले के नीचे छिपा कर डोडाचूरा ले जा रहा था. जब्त डोडाचूरा की मार्केट वैल्यू करीब 900000 बताई गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शुक्रवार को एएसपी बुगलाल मीणा के निर्देश पर ये कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम सर्किल में गस्त पर निकले थे. इस दौरान अवैध वाहनों की चैकिंग और धरकपड़ की. इस दौरान पुलिस की टीम थाना लालास बंजारो का खेड़ा पहुंचे जहां मुकेश पुत्र कनीराम बंजारा के मकान में एक पिकअप खड़ी मिली. जैसे ही पुलिस टीम पहुंची उसमें सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे उप निरीक्षक लक्ष्मीलाल मय जाब्ता ने घेरा देकर पकड़ा जो काफी घबराया हुआ था. पुलिस पूछताछ पर आरोपी पिकअप चालक ने बताया कि मध्य प्रदेश की ओर से पीकअप में खांखला भरकर लाया, जिसमें अवैध अफीम डोडाचूरा है.

पढ़ें : नशे पर नकेल! पुलिस ने 40 किलो से अधिक गांजा किया जब्त, 2 गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने जब पिकअप की तलाशी की तो इस दौरान खांखले के अन्दर छिपाकर कुल 8 सफेद रंग के बोरे पाये गये. बोरे को वाहन से नीचे उतार कर खोलकर देखा तो अवैध अफीम डोडाचूरा मिला. जिस पर उसे तौला गया तो अवैध अफीम डोडाचूरा 291 किलोग्राम हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध अफीम डोडाचूरा के संबंध में थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक पीकअप से करीब 3 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पिकअप में खांखले के नीचे छिपा कर डोडाचूरा ले जा रहा था. जब्त डोडाचूरा की मार्केट वैल्यू करीब 900000 बताई गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शुक्रवार को एएसपी बुगलाल मीणा के निर्देश पर ये कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम सर्किल में गस्त पर निकले थे. इस दौरान अवैध वाहनों की चैकिंग और धरकपड़ की. इस दौरान पुलिस की टीम थाना लालास बंजारो का खेड़ा पहुंचे जहां मुकेश पुत्र कनीराम बंजारा के मकान में एक पिकअप खड़ी मिली. जैसे ही पुलिस टीम पहुंची उसमें सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे उप निरीक्षक लक्ष्मीलाल मय जाब्ता ने घेरा देकर पकड़ा जो काफी घबराया हुआ था. पुलिस पूछताछ पर आरोपी पिकअप चालक ने बताया कि मध्य प्रदेश की ओर से पीकअप में खांखला भरकर लाया, जिसमें अवैध अफीम डोडाचूरा है.

पढ़ें : नशे पर नकेल! पुलिस ने 40 किलो से अधिक गांजा किया जब्त, 2 गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने जब पिकअप की तलाशी की तो इस दौरान खांखले के अन्दर छिपाकर कुल 8 सफेद रंग के बोरे पाये गये. बोरे को वाहन से नीचे उतार कर खोलकर देखा तो अवैध अफीम डोडाचूरा मिला. जिस पर उसे तौला गया तो अवैध अफीम डोडाचूरा 291 किलोग्राम हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध अफीम डोडाचूरा के संबंध में थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.