ETV Bharat / state

परिवार के साथ दिल्ली से दुर्ग भ्रमण के लिए आया था बालक, तालाब में डूबने से हुई मौत - Kid death due to drowning in pond in Chittorgarh

परिवार के साथ दिल्ली से चितौड़ दुर्ग घूमने आए एक 10 साल के बालक की तालाब में डूबने से मौत हो (child drowned in pond in Chittorgarh) गई. जानकारी के अनुसार, जब परिवार के लोग सूर्य कुंड के पास नहा रहे थे और कपड़े धो रहे थे, तब बालक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. जब तक बालक को ढूंढ़कर बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी.

child drowned in pond in Chittorgarh
दिल्ली से दुर्ग भ्रमण के लिए आया था किशोर, तालाब में डूबने से हुई मौत
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 4:45 PM IST

चित्तौड़गढ़. परिवार के साथ दिल्ली से चितौड़ दुर्ग घूमने आए एक 10 साल के बालक की तालाब में डूबने से मौत (Kid death due to drowning in pond in Chittorgarh) हो गई. किशोर परिवार के साथ तालाब में नहा रहा था. इस दौरान पैर फिसलने से वह गहराई में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

जानकारी में सामने आया कि हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली के समालखा में रहने वाला बिरजू लाल राणा अपने परिवार के साथ चित्तौड़ दुर्ग घूमने आया था. इस दौरान परिवार के कुछ सदस्य सूर्य कुंड के पास कपड़े धो रहे थे और नहा रहे थे. बिरजू का 10 साल का बेटा कुणाल उर्फ कुन्नू राणा वहीं खेल रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसला और वह गहराई में चला गया. दुर्ग के ही पवननाथ सहित कुछ युवा मौके पर पहुंचे और कुंड में उतर कर कुणाल की खोज करने लगे. करीब 20 मिनट बाद कुणाल को बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर कोतवाली थाने की किला चौकी प्रभारी एएसआई भूरसिंह, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह मौके पर पहुंचे. शव को जिला हॉस्पिटल लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.

चित्तौड़गढ़. परिवार के साथ दिल्ली से चितौड़ दुर्ग घूमने आए एक 10 साल के बालक की तालाब में डूबने से मौत (Kid death due to drowning in pond in Chittorgarh) हो गई. किशोर परिवार के साथ तालाब में नहा रहा था. इस दौरान पैर फिसलने से वह गहराई में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

जानकारी में सामने आया कि हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली के समालखा में रहने वाला बिरजू लाल राणा अपने परिवार के साथ चित्तौड़ दुर्ग घूमने आया था. इस दौरान परिवार के कुछ सदस्य सूर्य कुंड के पास कपड़े धो रहे थे और नहा रहे थे. बिरजू का 10 साल का बेटा कुणाल उर्फ कुन्नू राणा वहीं खेल रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसला और वह गहराई में चला गया. दुर्ग के ही पवननाथ सहित कुछ युवा मौके पर पहुंचे और कुंड में उतर कर कुणाल की खोज करने लगे. करीब 20 मिनट बाद कुणाल को बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर कोतवाली थाने की किला चौकी प्रभारी एएसआई भूरसिंह, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह मौके पर पहुंचे. शव को जिला हॉस्पिटल लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: खदान में डूब गए दो घरों के चिराग...शौच के लिए गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.