चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना इलाके के मोरवन गांव में साथियों के साथ कच्ची कैरी खाने गए किशोर की करंट से मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उदयपुर स्टेट हाइवे पर जाम लगा (Highway jam after death of kid due to current) दिया. पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जाम खुलवाया. पुलिस ने जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जानकारी में सामने आया कि मोरवन गांव में 11 वर्षीय कैलाश मेघवाल अपने साथियों के साथ आम के पेड़ की कैरी खाने के लिए जाने लगा. इसके साथियों ने मना किया तो अकेला ही जयराम अहीर के खेत पर पेड़ के नीचे पहुंच गया. यहां मवेशियों और जानवरों से खेतों को बचाने के लिए तारों के जाल लगा कर इनमें करंट प्रवाहित कर रखा था. इसके चलते बालक तारों के सम्पर्क में आ गया, जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें: बाड़मेर में मोबाइल चार्जिंग के दौरान करंट लगने से मौत
जानकारी मिली तो परिजन बालक के शव को मंगलवाड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम किया गया. वहीं डिप्टी बड़ीसादड़ी नगेंद्र कुमार, मंगलवाड़ थानाधिकारी गोकुललाल डांगी, निकुंभ थानाधिकारी यशवंत सोलंकी के साथ पुलिस जवानों की टीम उपस्थित थी. इस मौके पर परिजनों के साथ आपसी चर्चा कर फैसला हो गया था. लेकिन कुछ समय बाद परिजनों ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया.
पढ़ें: Alwar: 16 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
कुछ समय बाद ग्रामीणों के साथ परिजन मोरवन बस स्टैंड पहुंचे और मंगलवाड़-निंबाहेड़ा राजमार्ग पर जाम लगा दिया. रोड जाम की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जाम कर रहे ग्रामीणों तथा परिजनों से बातचीत कर जाम खुलवाया. इस दौरान परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है. इसे लेकर मोहरसिंह मीणा उपखंड अधिकारी, टीडीआर पन्नालाल रैगर, डिप्टी नगेंद्र कुमार व आशीष कुमार ने कमान संभालते हुए बातचीत का दौर जारी रखा. परिजनों से सहमति बनने पर किशोर के शव का अंतिम संस्कार हुआ.