ETV Bharat / state

6 साल के प्रिंस ने खेल-खेल में निगला सीसी का ढक्कन, सांस रुकने से बुझ गया घर का चिराग - चित्तौड़गढ़ में बच्चे की मौत

चित्तौड़गढ़ में एक 6 साल के मासूम बच्चे की सीसी का ढक्कन निगलने की वजह से मौत (Child Death after swallowing CC cover) हो गई. प्रिंस की मौत हो जाने के बाद से पूरा परिवार सदमे में है.

Child Death after swallowing CC cover
खेल खेल में मासूम के गले में अटका ढक्कन, सांस रुकने से हो गई मौत
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 1:48 PM IST

चित्तौड़गढ़. खेल खेल में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसकी वजह से एक मासूम की जान चली गई. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि 6 साल का प्रिंस शुक्रवार शाम अपने ही घर पर खेल रहा था. परिवार के लोग अपने अपने काम व्यस्त थे. इसी दौरान प्रिंस के हाथ किसी सीसी का ढक्कन लग गया और उसने मुंह में ले लिया, जोकि उसकी श्वास नलिका में फंस गया. गले में सीसी का ढक्कन अटकने की वजह से बच्चा बेहोश हो गया और सांस रुकने से उसकी मौत (Child Death after swallowing CC cover in Chittorgarh) हो गई है.

कहां की है घटना: मामला गंगरार थाना अंतर्गत मेडी खेड़ा गांव का है. यहां पर खेल खेल में शुक्रवार शाम एक मासूम के गले में ढक्कन फंस गया, जिसकी वजह से उसकी मौत (Child Death after swallowing CC cover) हो गई. हालांकि, परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. हॉस्पिटल में जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: स्कूटी पेड़ से टकराई, बच्चे सहित दो की मौत

गम में डूबा परिवार: प्रिंस की मौत हो जाने के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. परिवार के लोगों ने अपने घर के चिराग को बचाने की पूरी कोशिश की. वह उसे बेहोशी की हालत में रात करीब 8:30 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने प्रिंस को मृत घोषित किया. वहीं, इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन परिवार वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी.

चित्तौड़गढ़. खेल खेल में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसकी वजह से एक मासूम की जान चली गई. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि 6 साल का प्रिंस शुक्रवार शाम अपने ही घर पर खेल रहा था. परिवार के लोग अपने अपने काम व्यस्त थे. इसी दौरान प्रिंस के हाथ किसी सीसी का ढक्कन लग गया और उसने मुंह में ले लिया, जोकि उसकी श्वास नलिका में फंस गया. गले में सीसी का ढक्कन अटकने की वजह से बच्चा बेहोश हो गया और सांस रुकने से उसकी मौत (Child Death after swallowing CC cover in Chittorgarh) हो गई है.

कहां की है घटना: मामला गंगरार थाना अंतर्गत मेडी खेड़ा गांव का है. यहां पर खेल खेल में शुक्रवार शाम एक मासूम के गले में ढक्कन फंस गया, जिसकी वजह से उसकी मौत (Child Death after swallowing CC cover) हो गई. हालांकि, परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. हॉस्पिटल में जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: स्कूटी पेड़ से टकराई, बच्चे सहित दो की मौत

गम में डूबा परिवार: प्रिंस की मौत हो जाने के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. परिवार के लोगों ने अपने घर के चिराग को बचाने की पूरी कोशिश की. वह उसे बेहोशी की हालत में रात करीब 8:30 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने प्रिंस को मृत घोषित किया. वहीं, इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन परिवार वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.