चित्तौड़गढ़. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को सट्टा चलने और लगानी की सूचना पर कार्रवाई (Action against betting in Chittaurgarh) की. पुलिस ने हसमत कॉलोनी के एक मकान में कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सटोरिए के पास से एक लाख रुपए से अधिक की नगदी भी बरामद की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शहर कोतवाल मोतीराम सारण ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर के हसमत कॉलोनी स्थित एक मकान में घोड़ी दाना पर सट्टा लगाने की सूचना मिल रही थी. इस पर रविवार देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश दी और मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान उनके पास से मौके से 1 लाख 13 हजार 120 रुपए की नगदी भी जब्त की गई है. इस कार्रवाई के बाद शहर में चल रहे अवैध सट्टे कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
पढ़ें- कोटा में भारत-वेस्टइंडीज मैच पर साढ़े पांच करोड़ का सट्टा! पुलिस ने 3 सटोरियों को दबोचा
चित्तौड़गढ़ एसपी ने सोमवार को मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले में चित्तौड़गढ़ के गांधीनगर निवासी फिरोज उर्फ पप्पू पुत्र हयात मोहम्मद, छिपा मोहल्ला निवासी फिरोज पुत्र उमर खान, खटीक मोहल्ला निवासी भंवर पुत्र किशनलाल धोबी, सिपाही मोहल्ला निवासी आदम पुत्र सलीम खान, छिपा मोहल्ला निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र मुस्ताक अहमद, गांधीनगर कच्ची बस्ती निवासी मोहम्मद सईद पुत्र अब्दुल रशीद, गांधीनगर सेक्टर 2 निवासी अब्दुल कलाम पुत्र मोहम्मद रफीक, दुर्ग रोड निवासी फरीद मोहम्मद पुत्र मोहम्मद सद्दीक तथा रेलमगरा निवासी लक्ष्मीलाल पुत्र गणेशलाल साहू को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.