चित्तौड़गढ़. चांदरिया थाने में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना से जंग में मैदान पर मुस्तैदी से डटे हैं. दूसरी तरफ वे लोगों की सुरक्षा के साथ ही सामाजिक सरोकार भी निभा रहे हैं. थाने में तैनात पुलिसकर्मी रोज 250 लोगों का खाना बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं.
लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए. इसके लिए सभी वर्गों को सामूहिक प्रयास करने के लिए कहा गया है. अब करीब 50 दिन का समय हो गया है. सरकार ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को आने-जाने की रियायतें दी है. जिला मुख्यालय पर अब विभिन्न संगठनों ने काम रोक दिया है लेकिन जिले का चंदेरिया थाना अलग ही तस्वीर पेश कर रहा है. चंदेरिया थाना एक मात्र ऐसी संस्था रह गई जो शहर में गरीब जनता को भोजन करवा रहा है. इतना ही नहीं पुलिसकर्मी खाना बनाने में सहयोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें. Special: कोरोना की पुजारियों पर भी मार, मंदिरों के कपाट लगे तो दान-दक्षिणा हुई बंद
ये पुलिसकर्मी लॉकडाउन की पालना कराने, कानून व्यवस्था संभालने के साथ-साथ जरूरतमंदों को खाना भी खिला रही है. यहां चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में पुलिस के जवान थाने की रसोई में प्रतिदिन ढाई सौ लोगों का खाना बना रहे हैं.
साथ ही ये खुद ही खाने को पैककर वितरित करते हैं. इस भोजन सामग्री वितरित करने में थाने का हर स्टाफ और कुछ भामाशाह सहयोग कर रहे हैं. वहीं पुलिस की जरूरमंदों तक भोजन पहुंचाने की ये पहल सराहनीय है.