ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: सीमेंट कंपनी में श्रमिक की संदिग्ध अवस्था में मौत, मुआवजे के लिए परिजनों का प्रदर्शन - Worker dies in cement company

चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान एक श्रमिक की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. लेकिन मुआवजे की मांग पर कंपनी और परिजनों के बीच सहमति नहीं बन पाई है.

Demand for compensation, Protest at cement company's gate
सीमेंट कंपनी में श्रमिक की संदिग्ध अवस्था में मौत
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 10:42 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के शंभूपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट (आदित्य सीमेंट प्लांट) में ड्यूटी के दौरान एक श्रमिक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. रविवार दोपहर में मृतक के परिजन फैक्ट्री के गेट पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

मृतक का शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है. जानकारी के अनुसार शनिवार रात में मुआवजे की मांग को लेकर दोनों पक्ष में सहमति नहीं बन पाई. बता दें कि शम्भूपूरा थाना क्षेत्र के केसरपुरा निवासी आशाराम जाट (45) अल्ट्राटेक सीमेंट सावा के माइंस में डीजल मैकेनिकल के पद पर काम करता था. जिसकी ड्यूटी के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.

सीमेंट कंपनी में श्रमिक की संदिग्ध अवस्था में मौत

बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया था. लेकिन आशाराम की मौत हो गई, जिसकी सूचना परिजनों को दी गई. वहीं, जब केसरपुरा के ग्रामीण जिला चिकित्सालय पहुंचे तो आदित्य सीमेंट के कर्मचारी शव को मोर्चरी में रख कर चले गए. परिजनों का कहना है कि आशाराम स्वस्थ रूप से ड्यूटी पर पहुंचा था. लेकिन उसकी मौत हो गई और इस बारे में प्रबंधन ने किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी.

पढ़ें- सीकर: खंडेला में युवक की हत्या के मामले में भाई और भाभी गिरफ्तार

मृतक के परिजनों ने मुआवजे और परिवार के व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की है. ग्रामीणों ने उचित मांग पूरी नहीं होने पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. जिला चिकिस्तालय में भारी संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने की सूचना पर शम्भूपूरा सीआई सवाई सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया.

लेकिन ग्रामीण और रिश्तेदार अपनी मांग को लेकर रविवार शाम को फैक्ट्री पहुंच गए. यहां कई महिलाएं भी पहुंची और सीमेंट कंपनी के गेट पर उन्होंने धरना दिया. इस दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा सीमेंट कंपनी के अधिकारियों ने भी समझाइश का प्रयास किया. लेकिन मुआवजा राशि पर सहमति नहीं बन पाई.

चित्तौड़गढ़. जिले के शंभूपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट (आदित्य सीमेंट प्लांट) में ड्यूटी के दौरान एक श्रमिक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. रविवार दोपहर में मृतक के परिजन फैक्ट्री के गेट पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

मृतक का शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है. जानकारी के अनुसार शनिवार रात में मुआवजे की मांग को लेकर दोनों पक्ष में सहमति नहीं बन पाई. बता दें कि शम्भूपूरा थाना क्षेत्र के केसरपुरा निवासी आशाराम जाट (45) अल्ट्राटेक सीमेंट सावा के माइंस में डीजल मैकेनिकल के पद पर काम करता था. जिसकी ड्यूटी के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.

सीमेंट कंपनी में श्रमिक की संदिग्ध अवस्था में मौत

बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया था. लेकिन आशाराम की मौत हो गई, जिसकी सूचना परिजनों को दी गई. वहीं, जब केसरपुरा के ग्रामीण जिला चिकित्सालय पहुंचे तो आदित्य सीमेंट के कर्मचारी शव को मोर्चरी में रख कर चले गए. परिजनों का कहना है कि आशाराम स्वस्थ रूप से ड्यूटी पर पहुंचा था. लेकिन उसकी मौत हो गई और इस बारे में प्रबंधन ने किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी.

पढ़ें- सीकर: खंडेला में युवक की हत्या के मामले में भाई और भाभी गिरफ्तार

मृतक के परिजनों ने मुआवजे और परिवार के व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की है. ग्रामीणों ने उचित मांग पूरी नहीं होने पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. जिला चिकिस्तालय में भारी संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने की सूचना पर शम्भूपूरा सीआई सवाई सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया.

लेकिन ग्रामीण और रिश्तेदार अपनी मांग को लेकर रविवार शाम को फैक्ट्री पहुंच गए. यहां कई महिलाएं भी पहुंची और सीमेंट कंपनी के गेट पर उन्होंने धरना दिया. इस दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा सीमेंट कंपनी के अधिकारियों ने भी समझाइश का प्रयास किया. लेकिन मुआवजा राशि पर सहमति नहीं बन पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.