चित्तौड़गढ़. जिले के पारसोली थाना क्षेत्र के डेकड़ीखेड़ा में शनिवार रात अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस गांव में रहने वाले पंचायत प्रसार अधिकारी के मकान में घुस कर गृह स्वामी के साथ मारपीट की. इन दौरान करीब 12 लाख की नकदी एवं आभूषण लूट कर ले गए. घटना के सम्बंध में पारसोली थाना पुलिस को सूचना दी गई है, लेकिन शाम तक कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में प्रसार अधिकारी के रूप में कार्यरत पारसोली थाना क्षेत्र के डेकडीखेड़ा निवासी देवीलाल सेन शनिवार रात अपने घर पर दूसरी मंजिल पर एक कमरे में सो रहे थे. रात करीब 2 बजे 8 से 10 व्यक्ति चोरी की नीयत से उनके कमरे में घुस गए. मकान मालिक से अलमारी की चाबी छीन उसमें रखे करीब 15 तौला वजनी सोने के और 5 किलो चांदी के गहने और कुछ नगदी चुरा ले गए.
इसके साथ ही मकान मालिक का मोबाइल भी अपने साथ ले गए, जिससे वो किसी को सूचना नहीं कर सके. बदमाशों ने जाते समय मकान मालिक से मारपीट की. इससे मकान मालिक देवीलाल सेन के मुंह पर चोट आई. हड़बड़ाहट में एक पर्स बदमाशों से मकान के बाहर ही गिर गया. इसमें करीब 12 हजार की नकदी थी. वारदात से पहले बदमाशों ने मोहल्ले के सभी घर के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया था. मकान के नीचे बने कमरों में सो रहे मकान मालिक के पुत्र को भी बाहर से बन्द कर दिया था.
बदमाशों के मकान में से जाने के बाद सूचना पारसोली थाने पर दी. इस पर पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर मय जाब्ता डेकडीखेड़ा गांव पहुंचे और चोरों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल लोकेशन ट्रेश कर मकान मालिक देवी लाल सेन के मोबाइल को गांव के बाहर ही झाड़ियों के नीचे बरामद कर लिया. घायल व्यक्ति को पारसोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए ले जाया गया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः लूट और चोर गिरोह का खुलासा, 6 गिरफ्तार
इस सम्बंध में पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर ने बताया कि बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. प्रार्थी की ने चोरी की सूचना दी है, लेकिन अभी तक कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी है. प्रार्थी का मोबाइल सुल्तानपुरा रोड पर मिल गया है. रिपोर्ट नहीं मिलने से अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि मकान से क्या चोरी गया है. प्रार्थी की मौखिक सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.