जयपुर. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा की जान को खतरा बताया जा रहा है. हिमांशु की टीम में शामिल भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़ के पास कुछ ऐसा ही धमकी भरा फोन आया है. फोन कॉल के बाद हिमांशु शर्मा पर फायरिंग होने की संभावना जताई गई है. इस मामले में हिमांशु और जितेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दे दी है.
दरअसल जोधपुर निवासी युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़ के पास सोमवार देर रात एक फोन कॉल आई. इसमें एक अनजान व्यक्ति मारवाड़ी भाषा में हिमांशु शर्मा पर फायरिंग करने को लेकर चेतावनी दे रहा था. तकरीबन 25 सेकेंड के इस कॉल में उसने हिमांशु शर्मा पर फायरिंग करवाने की धमकी दी. यह धमकी भरा फोन जिस नंबर से आया था उसकी जानकारी हिमांशु शर्मा ने कोटा के नयापुरा थाना में दे दी है.
पढ़ें: नेताओं को सत्ता के लिए अपनी पार्टी नहीं बदलनी चाहिए : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
हिमांशु शर्मा फ़िलहाल कोटा के प्रवास पर थे. इस मामले में फिरहाल पुलिस छानबीन कर रही है. यह फेक कॉल भी हो सकती है लेकिन फिर भी पुलिस ने मामले को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.