चित्तौड़गढ़. आंबेडकर जयंती पर किला रोड स्थित बाबा साहब की प्रतिमा को स्वच्छ पानी से स्नान कराकर सफाई की. इसके साथ दीप दान कर माल्यार्पण किया. भाजपा एससी मोर्चा की तरफ से चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के सानिध्य में आंबेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए. जिला अध्यक्ष कमलेश आमेरिया की अध्यक्षता में आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उसके बाद गोशाला में गाय को चारा खिलाया गया और किला रोड पर राहगीरों को मास्क वितरण किया गया.
जिला महामंत्री हरीश बेरवा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सुरेश झंवर, भाजपा जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, अनिल इनाणी, भोलाराम प्रजापत, गौरव त्यागी, तारावती धाकड़, राजन माली, मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ टांक, एस सी मोर्चा महामंत्री नंदलाल रेगर, शंकर आमेरीया, सुनील रजक, अर्जुन बैरवा, राजेश मोची, प्रकाश खींची, राजू सालवी, दीपक अमेरिया, विशाल रजक, हेमंत चावला, शिव चावला, ललित चावला, किशन बैरवा, राजू खटीक आदि मौजूद थे. इससे पूर्व जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया.
कटारिया के खिलाफ किया प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़. राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक चुनावी सभा में महाराणा प्रताप को लेकर की गई टिप्पणी नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के लिए सिरदर्द बन गई है. दो बार माफी मांगने के बावजूद कटारिया को लेकर राजपूत समाज की नाराजगी दूर नहीं हो रही है. इसके खिलाफ जिले भर में उनके खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं बुधवार को बेगू में समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की.
दो दिन पहले भाजपा नेता कटारिया की ओर से कथित तौर पर चुनावी सभा में महाराणा प्रताप पर एक टिप्पणी की थी जिसे राजपूत समाज ने अशोभनीय एवं अमर्यादित करार देते हुए आंदोलन छेड़ रखा है. उसी के क्रम में आज बेगू पुराना बस स्टैंड पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बेगूं, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा उप शाखा बेगूं एवं समस्त राजपूत समाज के लोग एकत्र हुए और कटारिया के खिलाफ नारेबाजी की गई. बेगू किले से कटारिया के पुतले को जुलूस के साथ पुराने बस स्टैंड पर लाया गया. इस अवसर पर आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की.