चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी का भव्य जिला कार्यालय भवन बनेगा. निम्बाहेड़ा फोरलेन पर ओछ्ड़ी के निकट दो मंजिला इस भवन को बनाने पर करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च होंगे. भाजपा जिला कार्यालय निर्माण को लेकर प्रदेश के पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने भूमि पूजन किया. इस दौरान भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेने कई भाजपा नेता पहुंचे.
जानकारी के अनुसार प्रदेश में जहां भी जिला मुख्यालयों पर भाजपा के कार्यालय नहीं हैं. वहां कार्यालय बनाने के आदेश दिए गए. पार्टी फंड से कार्यालयों का निर्माण हो रहा है. इसी क्रम में कुछ माह पूर्व भाजपा कार्यालय के लिए नियमानुसार जमीन क्रय की जाकर रजिस्ट्री करवा भुगतान किया था. ढाई करोड़ जमीन व रजिस्ट्री सहित करीब तीन करोड़ रुपए जमा करवाये थे. अब पार्टी मुख्यालय से भवन बनाने के निर्देश हैं. ऐसे में शुक्रवार शाम कार्यालय निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और नलकूप भी खोदा गया.
यह भी पढ़ें- कोटाः शराब पार्टी के बाद झगड़ा, ACB के कांस्टेबल पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
इसके लिए पूर्व यूडीएच मंत्री कृपलानी ने गेंती चला और पूजा कर शुरुवात की. यहां मंत्रोचार व विधि विधान के साथ पंडित अरविंद भट्ट ने भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया. भूमि पूजन के बाद यहां नलकूप खनन की भी शुरुवात हुई है. इस सम्बंध में पूर्व यूडीएच मंत्री कृपलानी ने बताया कि प्रदेश में जहां कार्यालय नहीं हैं. उन जिलों में भाजपा के कार्यालय बनाए जा रहे हैं. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी ने बताया कि एक वर्ष में कार्यालय का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.