चित्तौड़गढ़. जिले में बस्सी थाना क्षेत्र में गत दिनों तीन साल की मासूम की दरिंदगी के बाद हत्या कर शव कुए में फेंक दिया गया था. इस घटना के बाद से ही भाजपा प्रदेश सरकार और प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर हमलावर है. बस्सी की घटना के साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे महिला अत्याचारों के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा का प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन (BJP Mahila Morcha protests against rape cases) किया. महिला मोर्चा प्रभारी व राजसमंद सांसद और प्रभारी दीया कुमारी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इसमें चित्तौड़ दुर्ग के प्रथम द्वार पाडनपोल से एक रैली का आयोजन किया गया, जो कि विभिन्न मार्गो से होते हुए कलक्ट्रेट चौराहे पर पहुंची. जहां पर मानव श्रृंखला बना कर और सीएम का पूतला दहन कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
ओपन एंड शट केस, जल्द से जल्द दें सजा : राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं और बालिकाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान के होम मिनिस्टर ही चीफ मिनिस्टर है. राज्य की जनता को सुरक्षित रखना होगा. अगर वह भी नहीं कर पा रहे, सुरक्षा भी नहीं दे पा रहे तो क्या देंगे जनता को. अब उम्मीद भी क्या करेंगे. उनको सूचना चाहिए कि सत्ता में उनको रहने का हक है या भी नहीं. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान रेप केपिटल बनता जा रहा है. बस्सी में मासूम बच्ची के साथ हुआ तो यह घटनाएं हमारे घर पर भी हो सकती हैं. कोई सुरक्षा महिलाओं को लेकर नहीं है. उन्होंने कहा कि दोषी को जल्द से जल्द सजा दें यह सिर्फ ओपन एंड शट केस है.
प्रदेशाध्यक्ष का आरोप, पुलिस ने मामले को दबाने का किया प्रयास: भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने कहा कि बस्सी की घटनाओं को प्रशासन की ओर से दबाने का प्रयास किया गया. स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह की ओर से हस्तक्षेप करने के बाद इस मामले में कार्यवाही की गई. जो कि यह दर्शाता है कि सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है.
पोस्टर से गायब रही वसुधंरा राजे: विरोध-प्रदर्शन को लेकर बनाए पोस्टर से भाजपा की कद्दावर महिला नेता व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का फोटो गायब मिला. जबकि इस बैनर में पीएम नरेंद्र मोदी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, राजसमंद सांसद और प्रभारी दीया कुमारी के फोटो साफ तौर पर देखे जा सकते थे. इसके बारे में प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने बताया कि वसुंधरा राजे सभी की सर्वमान्य और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के साथ बड़ी नेता हैं.