चित्तौड़गढ़. जिले के भैंस रोड गढ़ थाना क्षेत्र में बोराव प्रतापपुरा मार्ग पर शनिवार सुबह 11 केवी लाइन का तार टूट कर एक बाइक सवार पर जा गिरा. करंट लगने से मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बेगू रावतभाटा मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए बोराव पावर ग्रिड सबस्टेशन से कर्मचारी भाग निकले.
मृतक की शिनाख्त शिवलाल सेन के रूप में की गई है. शिवलाल किसी काम से अपनी बाइक लेकर निकला था कि बोराव प्रतापपुरा मार्ग से गुजरी 11 केवी लाइन का तार टूट कर उस पर गिर गया. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बावजूद सप्लाई नहीं काटी गई. हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंच गए और शव नहीं उठाने दिया. आक्रोशित लोगों ने बेगू रावतभाटा मार्ग पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनकी मांग थी कि बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा तथा लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: हाईवे पर धू-धूकर जला कपड़ों के गठ्ठर से भरा ट्रक, गुजरात से दिल्ली जा रहा था वाहन
रोड जाम होने से दोनों ही तरफ वाहनों की कतारें लग गईं. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बोराव पावर ग्रिड सबस्टेशन के कर्मचारी वहां से भाग छूटे. भैंस रोड गढ़ के साथ-साथ आसपास के पुलिस थानों से भी पुलिस जवान भेजे गए.