ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के धरने के बाद थानाधिकारी लाइन हाजिर...जानें क्या था मामला? - Rajasthan Political News

बेगू विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी ने निकट चल रहे काम को लेकर विरोध जताया. इस संबंध में विधायक करीब 4 घंटे तक गंगरार थाने में ही बैठे रहे. इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर गंगरार थानाधिकारी को भी लाइन हाजिर कर दिया है.

बेगू विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी, Begu MLA Rajendra Singh Bidhuri
राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के धरने के बाद थानाधिकारी लाइन हाजिर
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 10:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेने आये बेगू विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी ने निकट चल रहे काम को लेकर विरोध जताया और अतिक्रमण करने का आरोप लगाया. इस संबंध में विधायक करीब 4 घंटे तक गंगरार थाने में ही बैठे रहे. एक व्यक्ति की ओर से कुछ लोगों के खिलाफ अपनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर गंगरार थानाधिकारी को भी लाइन हाजिर कर दिया है.

पढ़ेंः गजेंद्र सिंह शेखावत की दो टूक, खेल मंत्री कोरी बयानबाजी के बजाय दो स्तर पर जांच करें

बता दें गंगरार में शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए शनिवार को क्षेत्रीय विधायक राजेद्रसिंह विधूड़ी लालास रोड पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम था. उसके पास में ही कॉटन फैक्ट्री का निर्माण चल रहा था. विधायक बिधूड़ी कार्यक्रम में भाग लेने के स्थान पर जहां निर्माण कार्य चल रहा था वहां पहुंच गए. यहां उन्होंने कार्य कर रहे लोगों पर आरोप लगाया कि भीलवाड़ा के लोग यहां गरीब लोगों की भूमि पर अतिक्रमण करते हैं, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो.

इस पर यहां विधायक और काम करवा रहे लोगों में बहस हो गई. इसकी सूचना पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. यहां से राकेश राठी और पूरणसिंह को गंगरार थाने लाया गया. इस प्रकरण को लेकर विधायक बिधूड़ी और उनके कार्यकर्ता गंगरार थाने में करीब 4 घंटे तक बैठे रहे और कानूनी कार्रवाई की बात करते रहे. दूसरी ओर प्रशासन ने तत्काल जेसीबी लगवा कर निर्माण कार्य को ध्वस्त किया.

पढ़ेंः प्रदेश में निवेश करने वाले सभी उद्योगों को राज्य सरकार करेगी दिल खोलकर स्वागतः गहलोत

इस संबंध में जीतू जाट नाम के व्यक्ति ने यह जमीन अपनी होने का दावा करते हुए कुछ लोगों के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज कराया. इसमें बताया कि राकेश राठी, पूरणसिंह भाटी रिटायर्ड एएसपी सहित चार- पांच लोग उक्त भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे हैं. हाल ही में अपनी आराजियात पर पशु चरा रहा था. उसी दौरान जेसीपी चालक और 15-20 व्यक्ति आये और मुझे वहां से बेदखल कर सीमेंट की पाटिया (बाउंड्री वॉल) का कार्य करने लगे और मौके पर मेरी बाड़ को जेसीपी से कुचल दिया. जानकारी में सामने आया कि इस जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इधर, शनिवार को ही पुलिस अधीक्षक ने गंगरार थानाधिकारी शिवराज गुर्जर को लाइन हाजिर कर दिया. उनके स्थान पर रूप सिंह जाटव को गंगरार थाने लगाया है.

विधायक बोले- नहीं करने देंगे कब्जा

विधायक बिधूड़ी ने बताया कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया. जाट समाज के कुछ लोगों ने मुझे इस घटना की जानकारी दी. इसको लेकर मैंने थानाधिकारी और तहसीलदार को सूचना दी. शनिवार को मैं लालास रोड का उद्घाटन करने पहुंचा तो वहां कब्जा पाया गया. मौके पर निर्माण कर रहे लोगों से मैंने जानकारी चाही तो सामने से उचित जवाब नहीं मिला. इस पर उन्हें गंगरार थाने लेकर आ गया. ऐसे भू माफिया के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठना भी रहा चर्चा में

जानकारी में सामने आया कि विधायक बिधूड़ी करीब 4 घंटे पुलिस थाने में बैठे रहे. इस दौरान विधायक, थानाधिकारी शिवराज गुर्जर की कुर्सी पर बैठे रहे. इसके फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए और चर्चा का विषय भी रहा.

चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेने आये बेगू विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी ने निकट चल रहे काम को लेकर विरोध जताया और अतिक्रमण करने का आरोप लगाया. इस संबंध में विधायक करीब 4 घंटे तक गंगरार थाने में ही बैठे रहे. एक व्यक्ति की ओर से कुछ लोगों के खिलाफ अपनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर गंगरार थानाधिकारी को भी लाइन हाजिर कर दिया है.

पढ़ेंः गजेंद्र सिंह शेखावत की दो टूक, खेल मंत्री कोरी बयानबाजी के बजाय दो स्तर पर जांच करें

बता दें गंगरार में शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए शनिवार को क्षेत्रीय विधायक राजेद्रसिंह विधूड़ी लालास रोड पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम था. उसके पास में ही कॉटन फैक्ट्री का निर्माण चल रहा था. विधायक बिधूड़ी कार्यक्रम में भाग लेने के स्थान पर जहां निर्माण कार्य चल रहा था वहां पहुंच गए. यहां उन्होंने कार्य कर रहे लोगों पर आरोप लगाया कि भीलवाड़ा के लोग यहां गरीब लोगों की भूमि पर अतिक्रमण करते हैं, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो.

इस पर यहां विधायक और काम करवा रहे लोगों में बहस हो गई. इसकी सूचना पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. यहां से राकेश राठी और पूरणसिंह को गंगरार थाने लाया गया. इस प्रकरण को लेकर विधायक बिधूड़ी और उनके कार्यकर्ता गंगरार थाने में करीब 4 घंटे तक बैठे रहे और कानूनी कार्रवाई की बात करते रहे. दूसरी ओर प्रशासन ने तत्काल जेसीबी लगवा कर निर्माण कार्य को ध्वस्त किया.

पढ़ेंः प्रदेश में निवेश करने वाले सभी उद्योगों को राज्य सरकार करेगी दिल खोलकर स्वागतः गहलोत

इस संबंध में जीतू जाट नाम के व्यक्ति ने यह जमीन अपनी होने का दावा करते हुए कुछ लोगों के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज कराया. इसमें बताया कि राकेश राठी, पूरणसिंह भाटी रिटायर्ड एएसपी सहित चार- पांच लोग उक्त भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे हैं. हाल ही में अपनी आराजियात पर पशु चरा रहा था. उसी दौरान जेसीपी चालक और 15-20 व्यक्ति आये और मुझे वहां से बेदखल कर सीमेंट की पाटिया (बाउंड्री वॉल) का कार्य करने लगे और मौके पर मेरी बाड़ को जेसीपी से कुचल दिया. जानकारी में सामने आया कि इस जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इधर, शनिवार को ही पुलिस अधीक्षक ने गंगरार थानाधिकारी शिवराज गुर्जर को लाइन हाजिर कर दिया. उनके स्थान पर रूप सिंह जाटव को गंगरार थाने लगाया है.

विधायक बोले- नहीं करने देंगे कब्जा

विधायक बिधूड़ी ने बताया कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया. जाट समाज के कुछ लोगों ने मुझे इस घटना की जानकारी दी. इसको लेकर मैंने थानाधिकारी और तहसीलदार को सूचना दी. शनिवार को मैं लालास रोड का उद्घाटन करने पहुंचा तो वहां कब्जा पाया गया. मौके पर निर्माण कर रहे लोगों से मैंने जानकारी चाही तो सामने से उचित जवाब नहीं मिला. इस पर उन्हें गंगरार थाने लेकर आ गया. ऐसे भू माफिया के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठना भी रहा चर्चा में

जानकारी में सामने आया कि विधायक बिधूड़ी करीब 4 घंटे पुलिस थाने में बैठे रहे. इस दौरान विधायक, थानाधिकारी शिवराज गुर्जर की कुर्सी पर बैठे रहे. इसके फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए और चर्चा का विषय भी रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.