कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन में कानून की सामान्य जानकारी विधिक साक्षरता के प्रचार प्रसार और कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान के लिए मोबाइल वैन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित मोबाइल वैन वाहन शुक्रवार को अपर जिला और सेशन न्यायाधीश चित्तौडगढ़ संख्या 01 सुनिल कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश ममता मेनारिया और सिविल न्यायाधीश संजय कुमार मालवीया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह मोबाइल वैन उपखण्ड क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेगी.
स्थानीय विधिक सेवा समिति की अध्यक्षा और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेनारिया ने बताया कि उक्त वाहन के माध्यम से कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए जागरूक करने के साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करने या नियमित रूप से साबुन पानी से हाथ धोने की सलाह दी जाएगी.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में मास्क नहीं लगाने पर कटेगा चालान...नगर परिषद ने उठाया ये कदम
साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं, बाल अधिकार संरक्षण अभियान, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह रोकथाम के उपायों और निः शुल्क विधिक सहायता आदि के बारे में गांव के आम चैराहों, चैपालों में जाकर आमजन को पेम्पलेट इत्यादि के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. साथ ही लोगों को आगामी 12 दिसम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत की भावना आपसी समझौता करने की सलाह दी जाएगी. जिससे समय और धन की बचत हो सके. इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण और अन्य उपस्थित रहे. मोबाइल वाहन क्षेत्र में दो दिन प्रचार प्रसार करेगी.