चित्तौड़गढ़. शहर के प्रताप नगर चौराहा पर रविवार सुबह कार की टक्कर से एक ऑटो रिक्शा पलट गया (Chittorgarh Road Accident). इस दुर्घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें चालक को छोड़कर सारी महिलाएं हैं. ये सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी आ रही थींं. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जिनमें से चालक की हालत गंभीर बताई गई है.
घायलों में शामिल फुला ने बताया कि वे लोग प्रतिदिन शहर में सब्जी बेचने के लिए आती है और आज सुबह घोसुंडा से ऑटो रिक्शा में सवार होकर सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी आ रही थी. इस दौरान प्रताप नगर चौराहे पर रेलवे स्टेशन की ओर मुड़ते एक कार चालक ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया.
दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. कार चालक मौके से गाड़ी सहित भाग निकलाl दुर्घटना में घायल फूला, नारायणी, गीता, मैना, मांगी बाई, जमुना बाई, इंदिरा, टमू, रानी बाई सहीत सभी एक दर्जन लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया. घायलों में चालक घोसुंडा निवासी दिनेश खटीक की हालत गंभीर बताई गई है. सूचना पर सदर पुलिस भी पहुंची.
ये भी पढ़ें-मेला देख लौट रहे बाइक सवार दंपती को ट्रक ने कुचला, हादसे में पत्नी की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक ने सब्जी मंडी की ओर जा रहे ऑटो रिक्शा का ध्यान नहीं रखा. रेलवे स्टेशन की और जाने के लिए अचानक कार को मोड़ दिया जो की ऑटो रिक्शा के पीछे जा लगी और ऑटो रिक्शा पलट गया. दुर्घटना के बाद कार चालक तेजी से भाग निकला.