ETV Bharat / state

सांवलिया सेठ का चढ़ावा : 2 महीने बाद खुला सांवलियाजी सेठ का भंडार..निकला 6 करोड़ का चढ़ावा - Sanwaliya Seth temple

राजस्थान का तिरुपति मंदिर कहलाने वाला भगवान सांवलिया सेठ का दरबार (Sanwaliya Seth temple) भक्तों को आकर्षित करता है. सांवलिया सेठ का चढ़ावा तिरूपति मंदिर की तरह सुर्खियों में रहता है. दो महीने बाद सांविलियाजी सेठ का भंडार खुला है. इसमें से 6 करोड़ का चढ़ावा निकला है.

donation box of Sanwaliya Seth temple
सांवलिया सेठ का चढ़ावा
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 9:43 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के मण्डफिया कस्बे में प्रख्यात कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर में दान की गणना की गई. में शुक्रवार को चतुर्दशी के अवसर पर भण्डार खोला गया. भण्डार (donation box of Sanwalia Seth temple) से शाम तक 5 करोड़ 94 लाख 5 हजार 300 रुपए की गणना हुई है. अब भी गणना शेष है जो आगामी दिन में पूरी की जाएगी.

इस बार दीपावली को चतुर्दशी पर भण्डार नहीं खुलने के कारण दो माह का भण्डार खोला गया. जानकारी में सामने आया कि शुक्रवार को सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwaliya Seth temple) में दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के पावन पर्व पर भगवान सांवलिया सेठ मंदिर का भण्डार खोला गया. मन्दिर में राजभोग की आरती के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ओसरा पुजारी ने भण्डार खोला.

सांवलिया सेठ का चढ़ावा

भगवान सांवलिया सेठ मंदिर का दान पात्र खोलने के दौरान भदेसर उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा, सांवलिया सेठ मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच, केशियर नंदकिशोर टेलर, संपदा प्रभारी कालूलाल तेली, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी रामसिंह राठौड़, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.

पढ़ें- कुंभलगढ़ फेस्टिवल का समापन : पद्मश्री अनवर खान मांगणियार सुरों से सजाएंगे शाम..तीन दिवसीय समारोह हुआ मुकम्मल

भगवान श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से प्राप्त राशि (donation in Sanwaliya Seth temple) की गणना श्री सांवलिया सेठ मंदिर परिसर में स्थित हाॅल में सार्वजनिक रूप से की गई. शुक्रवार को श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से प्राप्त संपूर्ण राशि की गणना नहीं हो पाई. गणना से शेष बची राशि की गणना शनिवार को की जाएगी. शुक्रवार को की गई गणना में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भण्डार से 05 करोड़ 94 लाख 05 हजार 300 रुपए की राशि प्राप्त हुई. साथ ही भगवान श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष है.

donation box of Sanwaliya Seth temple
सांवलियाजी सेठ का भंडार

इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय तथा भेंट कक्ष में नगद व मनीआर्डर के रूप में 2 करोड़ 3 लाख रुपए की राशि भेंट स्वरूप प्राप्त हुई. मंदिर मंडल कार्यालय तथा भेंट कक्ष में प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष है.

चित्तौड़गढ़. जिले के मण्डफिया कस्बे में प्रख्यात कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर में दान की गणना की गई. में शुक्रवार को चतुर्दशी के अवसर पर भण्डार खोला गया. भण्डार (donation box of Sanwalia Seth temple) से शाम तक 5 करोड़ 94 लाख 5 हजार 300 रुपए की गणना हुई है. अब भी गणना शेष है जो आगामी दिन में पूरी की जाएगी.

इस बार दीपावली को चतुर्दशी पर भण्डार नहीं खुलने के कारण दो माह का भण्डार खोला गया. जानकारी में सामने आया कि शुक्रवार को सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwaliya Seth temple) में दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के पावन पर्व पर भगवान सांवलिया सेठ मंदिर का भण्डार खोला गया. मन्दिर में राजभोग की आरती के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ओसरा पुजारी ने भण्डार खोला.

सांवलिया सेठ का चढ़ावा

भगवान सांवलिया सेठ मंदिर का दान पात्र खोलने के दौरान भदेसर उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा, सांवलिया सेठ मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच, केशियर नंदकिशोर टेलर, संपदा प्रभारी कालूलाल तेली, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी रामसिंह राठौड़, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.

पढ़ें- कुंभलगढ़ फेस्टिवल का समापन : पद्मश्री अनवर खान मांगणियार सुरों से सजाएंगे शाम..तीन दिवसीय समारोह हुआ मुकम्मल

भगवान श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से प्राप्त राशि (donation in Sanwaliya Seth temple) की गणना श्री सांवलिया सेठ मंदिर परिसर में स्थित हाॅल में सार्वजनिक रूप से की गई. शुक्रवार को श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से प्राप्त संपूर्ण राशि की गणना नहीं हो पाई. गणना से शेष बची राशि की गणना शनिवार को की जाएगी. शुक्रवार को की गई गणना में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भण्डार से 05 करोड़ 94 लाख 05 हजार 300 रुपए की राशि प्राप्त हुई. साथ ही भगवान श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष है.

donation box of Sanwaliya Seth temple
सांवलियाजी सेठ का भंडार

इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय तथा भेंट कक्ष में नगद व मनीआर्डर के रूप में 2 करोड़ 3 लाख रुपए की राशि भेंट स्वरूप प्राप्त हुई. मंदिर मंडल कार्यालय तथा भेंट कक्ष में प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.