चित्तौड़गढ़. शहर की चन्देरिया थाना पुलिस ने रीको औद्योगिक क्षेत्र से चोरी हुए बल्कर को नाकाबन्दी के दौरान बरामद कर लिया. इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपी से बल्कर के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है. इसके एक साथी को भी नामजद कर लिया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बल्कर 35 लाख मूल्य का बताया जा रहा है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि चन्देरिया थाना क्षेत्र में दाता क्रेन के सामने से एक बल्कर चोरी हुआ था. इस सम्बंध में चन्देरिया थाने पर चोरी का प्रकरण दर्ज कराया गया था. बल्कर की तलाश को लेकर चन्देरिया सीआई अनिल जोशी के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार मीणा, एएसआई सुरेशगिरी, हेड दुर्गाशंकर, कांस्टेबल महेश चौधरी की टीम का गठन किया.
टीम ने मुखबिर की सूचना के अनुसार रीको एरिया आजोलिया का खेड़ा से नगरी जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी की. इस दौरान बल्कर वहां से गुजरा तो उसे बदमाश के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नान मारुति नन्दन पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी इन्द्रा कॉलोनी बसी बताया. पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह बल्कर साथी खानिया बस्ती बस्सी निवासी समीर पुत्र छोटू खां पठान के साथ चन्देरिया में एक ऑफिस से चुराया है.