ETV Bharat / state

35 लाख मूल्य का बल्कर चोरी का खुलासा, नाकाबंदी में बदमाश गिरफ्तार - crook caught

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 35 लाख मूल्य के बल्कर चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है. उसके पास से चोरी किया गया बल्कर भी बरामद कर लिया गया है.

35 लाख का बल्कर, चोरी का खुलासा, बदमाश पकड़ा, चित्तौड़गढ़ न्यूज, bulker of 35 lakh, disclosure of theft, crook caught, Chittaurgarh News
बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 8:49 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर की चन्देरिया थाना पुलिस ने रीको औद्योगिक क्षेत्र से चोरी हुए बल्कर को नाकाबन्दी के दौरान बरामद कर लिया. इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपी से बल्कर के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है. इसके एक साथी को भी नामजद कर लिया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बल्कर 35 लाख मूल्य का बताया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि चन्देरिया थाना क्षेत्र में दाता क्रेन के सामने से एक बल्कर चोरी हुआ था. इस सम्बंध में चन्देरिया थाने पर चोरी का प्रकरण दर्ज कराया गया था. बल्कर की तलाश को लेकर चन्देरिया सीआई अनिल जोशी के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार मीणा, एएसआई सुरेशगिरी, हेड दुर्गाशंकर, कांस्टेबल महेश चौधरी की टीम का गठन किया.

पढ़ें: भीलवाड़ाः 3 जैन मंदिरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया खुलासा, मुख्य सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

टीम ने मुखबिर की सूचना के अनुसार रीको एरिया आजोलिया का खेड़ा से नगरी जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी की. इस दौरान बल्कर वहां से गुजरा तो उसे बदमाश के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नान मारुति नन्दन पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी इन्द्रा कॉलोनी बसी बताया. पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह बल्कर साथी खानिया बस्ती बस्सी निवासी समीर पुत्र छोटू खां पठान के साथ चन्देरिया में एक ऑफिस से चुराया है.

चित्तौड़गढ़. शहर की चन्देरिया थाना पुलिस ने रीको औद्योगिक क्षेत्र से चोरी हुए बल्कर को नाकाबन्दी के दौरान बरामद कर लिया. इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपी से बल्कर के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है. इसके एक साथी को भी नामजद कर लिया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बल्कर 35 लाख मूल्य का बताया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि चन्देरिया थाना क्षेत्र में दाता क्रेन के सामने से एक बल्कर चोरी हुआ था. इस सम्बंध में चन्देरिया थाने पर चोरी का प्रकरण दर्ज कराया गया था. बल्कर की तलाश को लेकर चन्देरिया सीआई अनिल जोशी के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार मीणा, एएसआई सुरेशगिरी, हेड दुर्गाशंकर, कांस्टेबल महेश चौधरी की टीम का गठन किया.

पढ़ें: भीलवाड़ाः 3 जैन मंदिरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया खुलासा, मुख्य सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

टीम ने मुखबिर की सूचना के अनुसार रीको एरिया आजोलिया का खेड़ा से नगरी जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी की. इस दौरान बल्कर वहां से गुजरा तो उसे बदमाश के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नान मारुति नन्दन पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी इन्द्रा कॉलोनी बसी बताया. पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह बल्कर साथी खानिया बस्ती बस्सी निवासी समीर पुत्र छोटू खां पठान के साथ चन्देरिया में एक ऑफिस से चुराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.