चित्तौड़गढ़. जेल उप महानिदेशक उदयपुर के निर्देशों के तहत शुक्रवार को बेगू उप कारागृह जेल का विशेष टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया. एक-एक कर बैरक की सघन तलाशी ली गई. इस दौरान टीम को कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली और सारी व्यवस्थाएं माकूल पाई गई.
पढ़ें- सुरक्षित नहीं आधी आबादी, गहलोत सरकार के राज में 65 फीसदी बढ़े महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले
उपमहानिरीक्षक जेल उदयपुर की ओर से शुक्रवार को जिला कारागृह के जेलर दूल्हे सिंह को अचानक बेगू उप कारागृह के निरीक्षण के निर्देश दिए गए. उच्च अधिकारियों को इस बारे में कुछ शिकायतें मिली थी. उसी के आधार पर तत्काल प्रभाव से उन्हें उप कारागृह बेगू का निरीक्षण करने को कहा गया.
जेलर दूल्हे सिंह तत्काल प्रभाव से एक टीम गठित करते हुए बेगू पहुंचे. अचानक टीम के पहुंचने से वहां के जेल कर्मियों में भी खलबली मच गईय टीम के सदस्य तत्काल जेल में घुसे और एक-एक कर्मचारी और बंदी के साथ-साथ बैरक की तलाशी ली. इस सघन तलाशी के दौरान टीम को किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. इसके बाद स्थानीय जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली.
जेलर दूल्हे सिंह ने बताया कि उदयपुर डीआईजी जेल के आदेश के अनुसार तत्काल प्रभाव से वे टीम के साथ बेगू उपकार आग्रह पहुंचे और वहां की सघन तलाशी ली गई. लेकिन कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई.