ETV Bharat / state

सांवरिया जी के दर्शन कर लौट रही वैन और क्रूजर की भिड़ंत, 8 घायल - Rajasthan Hindi news

चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ के दर्शन कर लौट रही वैन और क्रूजर में टक्कर हो गई. हादसे में 8 लोग (Accident while returning from Sanwalia ji) घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

Accident while returning from Sanwalia ji
वैन और क्रूजर की भिड़ंत
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 3:50 PM IST

चित्तौड़गढ़. सांवलिया जी के पास शनिवार दोपहर में वैन और क्रूजर की भिड़ंत में 5 महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गए. जिसमें से 3 लोगों को गंभीर (van and cruiser Collision in Chittorgarh) हालत में उदयपुर रेफर किया गया है. जबकि 5 महिलाओं को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी ओम सिंह चुंडावत के अनुसार यह दुर्घटना आवरी माता और मंडफिया के बीच आईटीआई सेंटर के पास हुई. वैन में सवार लोग सांवलिया जी (Accident while returning from Sanwalia ji) के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे. जबकि भदेसर की ओर से आ रही क्रूजर में सवार लोग दर्शन के लिए आ रहे थे. इस दौरान दोनों वाहनों की भीड़ंत हो गई. हादसे में वैन में सवार जावदा थाना अंतर्गत खोर गांव निवासी लक्ष्मण पुत्र नवनाथ, लोडी गांव के गोपाल पुत्र भगवान लाल भील और किशोर पुत्र राजू तेली को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें. Road Accident In Chittorgarh: महाराष्ट्र के जायरीनों की कार अज्ञात वाहन से भिड़ी, 6 घायल

जबकि क्रूजर में सवार चालक और महिलाओं को सांवलिया जी में ही प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद उन्हें चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. क्रूजर में सवार लोग मंदसौर से आ रहे थे. हादसे के बाद दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही वाहन जप्त करते हुए मामले की जांच की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. सांवलिया जी के पास शनिवार दोपहर में वैन और क्रूजर की भिड़ंत में 5 महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गए. जिसमें से 3 लोगों को गंभीर (van and cruiser Collision in Chittorgarh) हालत में उदयपुर रेफर किया गया है. जबकि 5 महिलाओं को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी ओम सिंह चुंडावत के अनुसार यह दुर्घटना आवरी माता और मंडफिया के बीच आईटीआई सेंटर के पास हुई. वैन में सवार लोग सांवलिया जी (Accident while returning from Sanwalia ji) के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे. जबकि भदेसर की ओर से आ रही क्रूजर में सवार लोग दर्शन के लिए आ रहे थे. इस दौरान दोनों वाहनों की भीड़ंत हो गई. हादसे में वैन में सवार जावदा थाना अंतर्गत खोर गांव निवासी लक्ष्मण पुत्र नवनाथ, लोडी गांव के गोपाल पुत्र भगवान लाल भील और किशोर पुत्र राजू तेली को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें. Road Accident In Chittorgarh: महाराष्ट्र के जायरीनों की कार अज्ञात वाहन से भिड़ी, 6 घायल

जबकि क्रूजर में सवार चालक और महिलाओं को सांवलिया जी में ही प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद उन्हें चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. क्रूजर में सवार लोग मंदसौर से आ रहे थे. हादसे के बाद दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही वाहन जप्त करते हुए मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.