ETV Bharat / state

रीडर की अलमारी से मिले 3 लाख रुपये, एसीबी को नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब, गिरफ्तार - Begun SDB reader arrested in bribe case

चित्तौड़गढ़ एसीबी की टीम ने बेगूं उपखंड अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रीडर की अलमारी से 3 लाख रुपए नकद मिले. पूछताछ में रीडर ने पैसे एसडीएम के होने की बात कही. मामले में तहसीलदार की भूमिका भी संदिग्ध मिली. एसडीएम और तहसीलदार को नामजद किया गया है, जबकि रीडर को गिरफ्तार कर लिया गया (ACB arrested reader of Begun SDM office) है.

ACB arrested reader of Begun SDM office
सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 5:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) चित्तौड़गढ़ की ओर से बेगूं में उपखंड अधिकारी कार्यालय में 3 लाख रुपए नकद मिलने के मामले में सहायक प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में बेगूं एसडीएम व तहसीलदार को भी नामजद किया है. ये 3 लाख रुपए एक विवादित भूमि के त्वरित निस्तारण के लिए घूस के रूप में लिए गए (Begun SDB reader arrested in bribe case) थे.

एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि एसीबी को बेगूं उपखंड अधिकारी कार्यालय के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. इस पर टीम बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंची. यहां तालाशी के दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद असलम कुरैशी की अलमारी से 3 लाख रुपए मिले. पूछताछ में असलम ने बताया कि एसडीएम मुकेश मीणा ये रकम रख कर गए थे.

एसीबी ने ​घूस लेने के मामले में रीडर को किया गिरफ्तार

पढ़ें: ACB Action In Bhilwara : 25 हजार रुपए की रिश्वत लेना पटवारी को पड़ा भारी, ACB ने रंगे हाथ धर दबोचा

एएसपी ने बताया कि हरिपुरा गांव में एक चारभुजानाथ जी का मंदिर है. वह जमीन विवादित है. इसका जल्दी निस्तारण करने के लिए यह 3 लाख रुपए एसडीएम मुकेश मीणा ने मांगे थे. इसलिए परिवादी बुधवार को आया. इस मामले की अगली तारीख 24 मुकर्रर है. ग्रामीणों ने निस्तारण के लिए चंदा मांग कर यह रुपए एकत्रित किए. इस रकम को लेकर एसडीएम से पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया.

पढ़ें: Chittorgarh News: बड़ी सादड़ी नगर पालिका अध्यक्ष ने किया सरेंडर, रिश्वत और घर से मिली पिस्तौल मामले में चल रहा था फरार

एसडीएम के घर से मिली रेवेन्यू सम्बंधित फाइलें: एएसपी ने बताया कि एसडीएम मुकेश मीणा के घर की भी तलाशी ली. यहां से रेवेन्यू से संबंधित 31 फाइल मिलीं. इनमें नगरपालिका बेगूं की भी फाइल थी. उनके घर से 14 तोला सोना, 2000 रुपए और पर्स में 18 हजार 490 रुपए के अलावा कार मिली. इस मामले में तहसीलदार प्रेमधन गुर्जर की भी संदिग्ध भूमिका पाई गई. एसडीएम और तहसीलदार को नामजद कर लिया. कार्रवाई बुधवार दोपहर शुरू हुई, जो गुरुवार तक चलती रही. बाद में एसीबी असलम कुरैशी को चित्तौड़गढ़ लेकर आई और गिरफ्तारी दिखाई.

चित्तौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) चित्तौड़गढ़ की ओर से बेगूं में उपखंड अधिकारी कार्यालय में 3 लाख रुपए नकद मिलने के मामले में सहायक प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में बेगूं एसडीएम व तहसीलदार को भी नामजद किया है. ये 3 लाख रुपए एक विवादित भूमि के त्वरित निस्तारण के लिए घूस के रूप में लिए गए (Begun SDB reader arrested in bribe case) थे.

एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि एसीबी को बेगूं उपखंड अधिकारी कार्यालय के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. इस पर टीम बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंची. यहां तालाशी के दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद असलम कुरैशी की अलमारी से 3 लाख रुपए मिले. पूछताछ में असलम ने बताया कि एसडीएम मुकेश मीणा ये रकम रख कर गए थे.

एसीबी ने ​घूस लेने के मामले में रीडर को किया गिरफ्तार

पढ़ें: ACB Action In Bhilwara : 25 हजार रुपए की रिश्वत लेना पटवारी को पड़ा भारी, ACB ने रंगे हाथ धर दबोचा

एएसपी ने बताया कि हरिपुरा गांव में एक चारभुजानाथ जी का मंदिर है. वह जमीन विवादित है. इसका जल्दी निस्तारण करने के लिए यह 3 लाख रुपए एसडीएम मुकेश मीणा ने मांगे थे. इसलिए परिवादी बुधवार को आया. इस मामले की अगली तारीख 24 मुकर्रर है. ग्रामीणों ने निस्तारण के लिए चंदा मांग कर यह रुपए एकत्रित किए. इस रकम को लेकर एसडीएम से पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया.

पढ़ें: Chittorgarh News: बड़ी सादड़ी नगर पालिका अध्यक्ष ने किया सरेंडर, रिश्वत और घर से मिली पिस्तौल मामले में चल रहा था फरार

एसडीएम के घर से मिली रेवेन्यू सम्बंधित फाइलें: एएसपी ने बताया कि एसडीएम मुकेश मीणा के घर की भी तलाशी ली. यहां से रेवेन्यू से संबंधित 31 फाइल मिलीं. इनमें नगरपालिका बेगूं की भी फाइल थी. उनके घर से 14 तोला सोना, 2000 रुपए और पर्स में 18 हजार 490 रुपए के अलावा कार मिली. इस मामले में तहसीलदार प्रेमधन गुर्जर की भी संदिग्ध भूमिका पाई गई. एसडीएम और तहसीलदार को नामजद कर लिया. कार्रवाई बुधवार दोपहर शुरू हुई, जो गुरुवार तक चलती रही. बाद में एसीबी असलम कुरैशी को चित्तौड़गढ़ लेकर आई और गिरफ्तारी दिखाई.

Last Updated : Mar 17, 2022, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.