चित्तौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जिले में शुक्रवार देर रात एक कार्रवाई को अंजाम दिया. राजकीय चिकित्सालय की चिकित्सक 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंग हाथ पकड़ी गई. उसके आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ इकाई ने ये कार्रवाई की है. राजकीय चिकित्सालय में महिला की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अन्नपूर्णा शुक्ला को परिवादी से 3 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी चित्तौड़गढ़ की देर रात कार्रवाई : ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई को परिवादी की तरफ से शिकायत दी गई कि उसकी पत्नी के प्रसव ऑपरेशन की एवज में डॉ. अन्नपूर्णा शुक्ला ने 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है. जिस पर एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के मार्गदर्शन में में एसीबी चित्तौड़गढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया, तब जाकर शुक्रवार की रात टीम ने ट्रैप कर कार्रवाई की.
पढ़ें : अलवर में हेड कॉस्टेबल को अदालत ने सुनाई 4 साल की सजा, रिश्वत मांगने पर ACB ने किया था गिरफ्तार
आरोपी से पूछताछ जारी कर रही है एसीबी : एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा. अतिरिक्त महानिदेशक प्रियदर्शी ने आमजन से अपील की है ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 और Whatsapp हेल्पलाईन नंबर 9413502834 पर 24x7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैंं.