चित्तौड़गढ़. तेलंगाना में 3 दिन पहले एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म और जला कर हत्या करने के मामले से पूरे देश में आक्रोश है. इसको लेकर शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गोविंद गुर्जर के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढे़ं- सड़क की खराब हालत से टेंपो-टैक्सी चालक नाराज, CM के नाम बिजयनगर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इस जघन्य हत्याकांड के मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है और सभी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूरे जिले में उग्र आंदोलन करेगा. इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष किशन जाट सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.