चित्तौड़गढ़. शहर के न्यू क्लॉथ मार्केट में एक हादसे में शुक्रवार दोपहर बाद व्यवसायी की मौत हो गई. दुकान में अचानक व्यवसायी पर ग्लास की थप्पी गिर गई. उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. बताया गया कि कांच लगने से उनकी गर्दन कट गई.
पुलिस के अनुसार 80 वर्षीय घीसू लाल पुत्र मोहनलाल जडिया की हिंदू छिपा की न्यू क्लॉथ मार्केट स्थित ऋषभ परिसर में फर्म है. दोपहर बाद गोपाल नगर स्थित गोदाम से पिकअप में दुकान पर ग्लास पहुंचा था. वह ग्लास की थप्पी देख रहा था. इसी बीच अचानक एक थप्पी उस पर गिर गई और वह थप्पी के नीचे दब गया. यह देखकर कर्मचारी भी घबरा गए. एकाएक इस हादसे से आसपास के दुकानदार भी सन्न रह गए और तत्काल पहुंच गए. उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया तथा चिकित्सालय लेकर गए. लेकिन उसने बीच रास्ते ही दम तोड़ दिया.
सूचना पर परिवार के लोगों के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए. कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि यह हादसा न्यू क्लॉथ मार्केट के एक कॉन्प्लेक्स में हुआ जहां घीसू लाल की खुद की शॉप है. अचानक उन पर कांच की थप्पी गिर गई. कर्मचारियों के अलावा आसपास के लोग भी पहुंच गए, लेकिन गिरने के बाद कांच बिखर गए थे. ऐसे में उन्हें निकालने में थोड़ी दिक्कत आई. उनकी गर्दन पर कांच लग गए थे और गर्दन कट गई थी. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया.