चित्तौड़गढ़. राज्य सरकार की ओर से चित्तौड़गढ़ नगरीय क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर के प्लांट का प्रस्ताव है. इसमें करीब 65 लाख रुपए की लागत आएगी. वहीं ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति को लेकर पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिह जाडावत ने सभापति संदीप शर्मा के साथ जिला चिकित्सालय में स्थापित किए जाने वाले प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट स्थल का निरीक्षण किया.
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी में आक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सभी नगरीय निकायों में आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसकी अनुपालना में चित्तौड़गढ़ नगर परिषद और नगर विकास प्रन्यास के संयुक्त तत्वाधान में प्लांट की स्थापना की जानी है. इसको लेकर सोमवार को पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाडावत के साथ सभापति संदीप शर्मा ने जिला चिकित्सालय में प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट स्थल का निरीक्षण किया.
पढ़ें: मोक्षधाम से अस्थियां नहीं ले जा रहे परिजन, चित्तौड़गढ़ नगर परिषद करेगी विसर्जन
आक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव से जानकारी प्राप्त की. साथ ही नगर परिषद के अधिशासी अभियन्ता ने चिकित्सालय में मौजूद रिक्त भूमि को चिन्हीत कराते हुए बताया कि उक्त प्लांट की स्थापना पर नगर परिषद और यूआईटी की ओर से 65 लाख रुपए का व्यय किया जाएगा. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि जो स्थल स्वीकृत किया गया है.
उसी के समीप ही वर्तमान में आक्सीजन प्लांट संचालित है. जिसमें प्रतिदिन 65 सिलेंडर आक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है. इसके अलावा एक अन्य प्लांट का कार्य प्रगतिरत होकर उसमें भी 65 सिलेण्डर प्रतिदिन की क्षमता से उत्पादन किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत की ओर से वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर और आने वाली तीसरी लहर की आंशका को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा तन्त्र को ओर अधिक मजबूत बनाने के लिए सम्पूर्ण प्रदेश की नगरीय निकायों में आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है