चित्तौड़गढ़. कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी करके कार से 3 किलो अवैध अफीम जब्त कर चालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के कुकड़ेश्वर थाने के निवासी है. जब्त अफीम की कीमत करीब 500000 रुपए बताई गई है.
नाकाबंदी से पुलिस को मिली सफलताः पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी कोतवाली पुलिस निरीक्षक फूलचंद के निर्देश पर शनिवार को पुलिस उप निरीक्षक अश्विनी कुमार द्वारा जलिया चेकपोस्ट पर नाकाबंदी की गई थी. नाकाबंदी के दौरान मध्य प्रदेश की ओर से आती एक कार को संदिग्ध मानते हुए चालक को इशारा करके कार को रुकवाया गया. तलाशी के दौरान 3 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम मिली. उक्त अवैध अफीम व कार को जब्त कर लिया गया. कार चालक मध्यप्रदेश के नीमच जिले के पिपलिया खुर्द थाना कुकडेश्वर निवासी 38 वर्षीय प्रभु लाल पुत्र मोतीलाल डागी को गिरफ्तार किया गया. उसके साथ 39 वर्षीय सत्यनारायण पुत्र बापू लाल गुर्जर व नलवा थाना कुकडे़श्वर निवासी 45 वर्षीय रामनारायण पुत्र उकार लाल डागी को गिरफ्तार कर कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Big Action: झालावाड़ में पुलिस ने सवा करोड़ की स्मैक पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार
आरोपियों से जारी है पूछताछः गिरफ्तार आरोपियों से अफीम कहां से लाई गई और कहां सप्लाई दी जानी थी इसके बाबत पूछताछ की जा रही है.कार्यवाही टीम में उप निरीक्षक अश्विनी कुमार, हेड कॉस्टेबल हरविंदर सिंह, कॉस्टेबल रतन सिंह, ज्ञानप्रकाश, राकेश, हेमंत व अमरपाल शामिल रहे. गौरतलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. रात्रि गश्त के साथ-साथ पुलिस द्वारा दिन में भी न केवल गश्त की जा रही है बल्कि नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस अधीक्षक का यह अभियान जिले में काफी सफल रहा और बड़ी मात्रा में अफीम तथा डोडा चूरा पकड़ा गया है. पुलिस की निरंतर कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.