चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे तमाम जतन लापरवाही के आगे बौने साबित हो रहे हैं. गुरुवार को आई रिपोर्ट में 402 नए संक्रमित केस सामने आए हैं.
चित्तौड़गढ़ शहर में धीरे धीरे संक्रमित लोगों की संख्या घट रही है. वही ग्रामीण अंचल में संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. लगभग 7% रोगी गांव से निकलकर सामने आ रहे हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रामकेश गुर्जर के अनुसार आज की रिपोर्ट में 402 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 17,269 पॉजिटिव केस, 158 की मौत, एक्टिव केस 169519
उन्होंने बताया कि अब ग्रामीण अंचल में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसे रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र से अधिकाधिक सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है, ताकि कोरोना की चेन तोड़ी जा सके.