चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 अप्रैल को उदयलाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने मामले में मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है.
पढ़ें- जयपुर: बस में लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 अप्रैल को बड़ोली माधोसिंह चौराहे पर अज्ञात लोगों ने बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने पीड़ित से 23 हजार रुपए लूट लिए. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया.
टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल के आधार पर जांच शुरू की. पुलिस ने मंगलवार को मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि भी बरामद की है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पिकअप चालक से लाखों रुपये की लूट
राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. रोज कहीं ना कहीं आपराधिक वारदातें धड़ल्ले से हो रही है. ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों को पुलिस का रत्ती भर भी खौफ नहीं है. दौसा जिले के खेड़ीरामला में नेशनल हाईवे-23 पर एक पिकअप चालक से लूट का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर पिकअप चालक से लगभग 2 लाख रुपये लूट लिए.