ETV Bharat / state

अपराधियों पर जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 296 अपराधी किए गिरफ्तार - 407 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने शनिवार को विशेष अभियान के तहत 296 अपराधियों को गिरफ्तार किया.

296 criminals arrested in Chittorgarh under special campaign by police
अपराधियों पर जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 296 अपराधी किए गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 5:58 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी व एरिया डोमिनेंश के लिए शनिवार को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर शनिवार को अपराधियों पर एक बड़ी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 104 विशेष टीमों ने विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर 296 अपराधियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक विशेष अभियान शनिवार तड़के हाथ में लिया गया. जिले के चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 104 विशेष टीमें गठित की गई. जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाब्ता व कार्यालयों के पुलिसकर्मियों को एकत्रित किया गया. कुल 539 पुलिसकर्मियों ने जिले के 407 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी.

पढ़ें: Rajasthan Police in Action: 4 जिलों की पुलिस की कार्रवाई, 1 दिन में 2442 अपराधी किए गिरफ्तार

विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उदघोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित, विभिन्न प्रकरणों में वांछित एवं अन्य अधिनियमों सहित कुल 296 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें विभिन्न एक्ट में 9 अपराधी, स्थाई वारंटी/उदघोषित अपराधी/धारा 299 सीआरपीसी में वांछित/गिरफ्तारी वारंटी में 41 अपराधी, एचएस/हार्डकोर/इनामी 41 अपराधी, जघन्य अपराध में वांछित 4 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में वांछित 8 अपराधी सहित कुल 296 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. सबसे अधिक गंगरार वृत्त में 71 अपराधियों को दबोचा गया. कार्रवाई के दौरान जिले में पुलिस द्वारा 5 प्रकरण आबकारी अधिनियम तथा 4 प्रकरण आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए.

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी व एरिया डोमिनेंश के लिए शनिवार को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर शनिवार को अपराधियों पर एक बड़ी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 104 विशेष टीमों ने विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर 296 अपराधियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक विशेष अभियान शनिवार तड़के हाथ में लिया गया. जिले के चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 104 विशेष टीमें गठित की गई. जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाब्ता व कार्यालयों के पुलिसकर्मियों को एकत्रित किया गया. कुल 539 पुलिसकर्मियों ने जिले के 407 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी.

पढ़ें: Rajasthan Police in Action: 4 जिलों की पुलिस की कार्रवाई, 1 दिन में 2442 अपराधी किए गिरफ्तार

विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उदघोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित, विभिन्न प्रकरणों में वांछित एवं अन्य अधिनियमों सहित कुल 296 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें विभिन्न एक्ट में 9 अपराधी, स्थाई वारंटी/उदघोषित अपराधी/धारा 299 सीआरपीसी में वांछित/गिरफ्तारी वारंटी में 41 अपराधी, एचएस/हार्डकोर/इनामी 41 अपराधी, जघन्य अपराध में वांछित 4 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में वांछित 8 अपराधी सहित कुल 296 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. सबसे अधिक गंगरार वृत्त में 71 अपराधियों को दबोचा गया. कार्रवाई के दौरान जिले में पुलिस द्वारा 5 प्रकरण आबकारी अधिनियम तथा 4 प्रकरण आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.